नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- किसानों के दिल्ली मार्च के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी है। संसद सत्र को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू की है, जो पहले आईपीसी की धारा 144 के नाम से जानी जाती थी। यह धारा एक पाबंदी है, जो एक स्थान पर लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगाती है।
सुरक्षा तंत्र बढ़ाया गया
दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी संजय कुमार ने बताया कि संसद सत्र को देखते हुए नई दिल्ली में धारा 163 लागू की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि महामाया फ्लाईओवर, डीएनडी और कालिंदीकुंज पर पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, दिल्ली सीमा पर सीएपीएफ और स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई है और बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं ताकि किसी भी अव्यवस्था को रोका जा सके।
बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़े किसान
दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ। पुलिस ने किसानों को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ना शुरू कर दिया। इसके बाद किसान दिल्ली की दिशा में बढ़ते हुए आगे बढ़ गए।
किसानों का दिल्ली पहुंचना जरूरी- राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को महामाया फ्लाईओवर के पास रोक लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली पहुंचना चाहते हैं क्योंकि उनके मुद्दों का समाधान वहीं से हो सकता है। टिकैत ने आरोप लगाया कि पुलिस किसानों को रोकने की कोशिश कर रही है।
टिकैत ने विपक्षी दलों, कांग्रेस और सपा से भी अपील की और कहा कि विपक्ष का यह कर्तव्य है कि वह पीड़ितों से मिले और वहां की स्थिति पर रिपोर्ट तैयार करे। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को दिल्ली जाने की अनुमति मिलनी चाहिए, ताकि वे घटनास्थल पर जाकर सही जानकारी प्राप्त कर सकें।
दिल्ली में तनावपूर्ण स्थिति
किसान आंदोलन के बीच दिल्ली में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस और किसानों के बीच जारी टकराव के कारण राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और स्थिति पर नजर बनाए रखी जा रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
नोएडा में किसानों का मुआवजे के मुद्दे पर आंदोलन तेज, राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेएस ग्रंथ 03 हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेंट और ऑनलाइन वेबिनार में प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा
तिलक नगर: सनसनीखेज हत्या के आरोपी को एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
इजराइल में मस्जिदों से स्पीकर हटाए जाएंगे, अजान पर रोक, पुलिस को जब्ती का आदेश
बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती