नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- पिछले डेढ़ महीने से दिल्ली देहात से जुड़े मुद्दों को लेकर लगातार चल रहा आंदोलन, अब और तेज होने जा रहा है। इस बारे में शनिवार को हुई महापंचायत के बाद पालम-360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि दिल्ली देहात के गांवों के लोग बीते डेढ़ महीने से लगातार अपने हक और न्याय की आवाज को पूरी ताकत से बुलंद कर रहे हैं। हर दिन दिल्ली देहात के किसी न किसी गांव में इसे लेकर पंचायतें आयोजित की जा रही हैं।
इस बार दिल्ली देहात के लोग वर्षों से लंबित अपनी मांगों का पूर्ण समाधान चाहते हैं। इसे लेकर पिछले दिनों पालम 360 खाप ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के आवास का घेराव भी किया। साथ ही दिल्ली के जंतर मंतर पर ऐतिहासिक महापंचायत का आयोजन भी किया।
सोलंकी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिन्हें दिल्ली के लोगों ने चुन करके मुख्यमंत्री बनाया और दिल्ली देहात के लोगों ने भी उन्हें विधायक और मंत्री जीता कर दिए, आज वो दिल्ली देहात के लोगों की बातों को लगातार अनसुना कर रहे हैं। देहात के लोगों का यह फैसला है कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अभी दिल्ली देहात के लोगों की सुनवाई नहीं करते हैं, तो आने वाले कुछ दिनों में गांव देहात के लोग हुक्का पानी लेकर सीएम आवास के बाहर ही महापंचायत का जुटान करेंगे और ये महापंचायत तब तक चलती रहेगी जब तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली देहात की मांगो को सुनकर उनका समाधान नहीं करते। हम सब शांतिपूर्ण तरीके से इस महापंचायत को चलाएंगे, मगर इस दौरान कानून व्यवस्था की किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो इसके जिम्मेदार पूरी तरह अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सरकार होगी।
महापंचायत में चौ. धारा सिंह प्रधान बवाना 52वीं, चौ नरेश प्रधान लाडोसराय 96, राव त्रिभुवन सिंह प्रधान सुरेहडा 18, रणबीर प्रधान नरेला 17, सुरेश शौकीन प्रधान नांगलोई 9, बिजेंद्र पहलवान, नारायण डागर ढांसा 12, भूषण त्यागी प्रधान बुराड़ी 12, रोहतास शौकीन प्रधान पीरागढ़ी आदि ने भी चेतावनी दी कि ग्रामीणों की अनदेखी करना अब बंद किया जाए।
-शनिवार को महापंचायत में पालम 360 खाप के अध्यक्ष ने किया ऐलान
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी