मानसी शर्मा /- दिल्ली में दिन-ब-दिन हवा में जहर घुल रहा है। इसको लेकर दिल्ली सरकार ने कई कदम उठाए हैं।लेकिन आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही हालात रहने की बात भी कही है।इतना ही नहीं दुनिया की सबसे प्रदूषित शहरों के नामों की भी लिस्ट सामने आई है जिसमे दिल्ली का नाम सबसे पहले स्थान पर लिखा गया है। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है।
दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंची
दरअसल हाल ही में दुनिया की सबसे प्रदूषण शहरों की सूची जारी की गई थी। जिसमें सबसे पहले स्थान पर दिल्ली और दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के लाहौर पर रखा गया है। हैरानी की बात यह है कि दुनिया की सबसे प्रदूषण शहरोंकी जो सूची जारी की गई है उसमें से 5 टॉप शहरों में से 3 नाम भारत के शामिल है। अब आप सोच सकते है कि दिल्ली की हवा कितनी जहरीली हो रही है।
सरकार ने उठाए ये कदम
वहीं बात करें दिल्ली सरकार द्वारा उठाए कदमों की तो सरकार से सबसे पहले 5वीं तक के बच्चों की छुट्टी काऐलान किया है।जो 10 नंवबर तक है।साथ ही छठी से लेकर 12वीं के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने का विक्लप दिया है।इसके अलावा राजधानी के अलग-अलग शहरों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही काम ना होने पर घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी जा रही है।
इसके अलावा हरियाणा और उसके आस-पास के राज्यों में भी हवा जहरी हुई है।जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी जैसी कई समस्याओं का समाना लोग कर रहे है।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए