नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली की सातों लोकसभा सीटो पर मतदान, 25 मई को होने वाले हैं और एनडीए और इंडिया दोनों ही गठबंधन अपने पक्ष में दिल्ली में रह रहे पूर्वांचली वोटरो के समर्थन का दावा कर रहे है। यही कारण है कि दोनों ओर से पूर्वांचल बैक ग्राउंड वाले प्रत्याशी मैदान में है, मनोज तिवारी, महाबल मिश्र, कन्हैया कुमार, उदित राज, सोमनाथ भारती सभी पूर्वांचल मे पैदा हुए और वही पले बढे़। ऐसे में दोनों घटकों द्वारा पूर्वांचली वोटरो पर नजर गड़ाये रखना उचित भी है क्योकि राजधानी में पूर्वांचल के मतदाताओ की संख्या लगभग 30-40 प्रतिशत है।
इस लिहाज से भाजपा लाभ की स्थिति में नजर आ रही है क्योकि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा एनडीए के साथ गठबंधन में है और चुनाव की घोषणा से पूर्व ही उन्होंने अपनी दिल्ली प्रदेश की कार्यकारिणी अधिवेशन का आयोजन नई दिल्ली के कांस्टिट्यूशन सभागार मे कराकर दिल्ली में अपने अपार जन समर्थन का आभास करा दिया था। पार्टी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने अपने सीमित संसाधनों के बावजूद अधिवेशन मे जितनी भीड़ इकट्ठी कर दी वह प्रांतीय अधिवेशन न होकर एक राष्ट्रीय पार्टी जैसा अधिवेशन हो गया था। यह देखकर राजनीतिक समझ रखने वाला हर व्यक्ति यह सोचने के लिए मजबूर हो गया कि बिहार तक सीमित रहने वाली पार्टी दिल्ली मे कैसा प्रभाव रखती हैं।
बता दें कि जीतन राम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री के रूप मे 14 माह के अपने कार्यकाल के दौरान दलित और वंचित समाज के उत्थान के लिए गए 34 फैसलो के लिए जाने जाते है और इसी कारण प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह उन पर भरोषा करते हैं अपितु उनका पूरा सम्मान करते है। अगली लोकसभा में माझी जी की उपस्थिति दलित और पिछड़ों की सत्ता मे भागी दारी हेतु बहुत क्रांतिकारी कदम होगा। उनके पुत्र व बिहार सरकार मे मंत्री संतोष कुमार सुमन की उच्च शिक्षा दिल्ली मे ही हुई है और इस कारण दिल्ली के पूर्वांचली छात्रों में उनका खास प्रभाव है। जब से अपनी पार्टी के कार्य कारिणी सम्मेलन मे जीतन राम मांझी ने लोगो से नरेंद्र मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमन्त्री बनाने का अव्हान किया है।
हिंदुस्तान अवाम पार्टी के अध्यक्ष डा संतोष कुमार सुमन के आदेश के अनुसार रजनीश कुमार के नेतृत्व में हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के कार्यकर्ता दिल्ली की सातों सीटो पर भाजपा के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन रात एक किये है और निश्चय ही इन्हे अपने लक्ष्य मे सफलता मिलेगी।
-पूर्वांचली वोटों को लेकर हिंदुस्तान अवाम मोर्चा पार्टी ने किया दावा
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी