नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में हुए 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस में स्थायी जगह देने पर सिखों में आक्रोश है। दिल्ली के सिखों का प्रतिनिधित्व करने वाली दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस पर कड़ा एतराज जताया है। कांग्रेस के फैसले को आधार बनाकर उन्होंने यूपी कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि जगदीश टाइटलर 1984 के दंगे का मुख्य आरोपी है। कांग्रेस उसे हमेशा से बचाते रही है। अपने राज में उन्होंने जगदीश टाइटलर को सीबीआई से क्लीन चिट दिलवाई थी। सिरसा ने कहा कि उन्होंने कमेटी अध्यक्ष रहते हुए कोर्ट से उस क्लीन चिट को खारिज करवाया और अब 17 नवंबर को सीबीआइ इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने जा रही है।
सिरसा ने दावा किया कि जगदीश टाइटलर का जेल जाना तय है। जेल जाने के बाद टाइटलर कुछ और नामों का खुलासा कर सकता है, इसी डर से उसे कांग्रेस में स्थायी जगह दी गई है। सिरसा ने कहा कि कुलदीप सेंगर मामले में प्रियंका गांधी ने ये कहा था कि जब किसी आरोपी को राजनीतिक संरक्षण मिलता है तब पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि वो सरदार नवजोत सिंह सिद्धू से भी पूछना चाहते हैं कि उनके कहे अनुसार जब समझौते से चरित्र का पतन हो जाता है तो क्या इस मामले में वो लागू नहीं है! उन्होंने कहा कि “सिद्धू साहब, चुप्पी साधने से भी चरित्र का पतन हो जाता है.। सिरसा ने कहा कि वो जगदीश टाइटलर को सजा दिलवाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और इस दिशा में लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होने बताया कि जगदीश टाइटलर के खिलाफ गवाहों ने अपने बयान दे दिये है और उन्हे जल्द सजा होने वाली है लेकिन कांग्रेस उसे बचाने का काम कर सिखों के खिलाफ काम कर रही है। बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने टाइटलर को प्रदेश कांग्रेस कमिटी में शामिल किया है। जगदीश टाइटलर के साथ ही पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जेपी अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव जनार्दन द्विवेदी और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों कपिल सिब्बल, अजय माकन और कृष्णा तीरथ को भी जगह दी गई है।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए