नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 17 अगस्त को दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेसवे और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) परियोजना का उद्घाटन करेंगे। रोहिणी में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत वाली इन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत होगी। इनका उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करना और बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है।
रोहिणी से होगा शुभारंभ
पीएम मोदी दोपहर करीब 12:30 बजे रोहिणी में इन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और साथ ही दोनों का निरीक्षण भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने शनिवार को एक बयान में कहा कि ये परियोजनाएं प्रधानमंत्री मोदी के विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण के दृष्टिकोण को दर्शाती हैं, जो आम लोगों के जीवन को आसान बनाती हैं।
दिल्ली-एनसीआर को मिलेगा सीधा फायदा
इन परियोजनाओं से दिल्ली के बवाना, नरेला सहित हरियाणा के सोनीपत और बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों को सीधा लाभ मिलेगा। लिंक रोड के जरिए उद्योग और माल ढुलाई में तेजी आएगी। इससे एनसीआर में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
परियोजना की खासियतें
शहरी विस्तार मार्ग-II (UER-II) की लंबाई 76 किलोमीटर है, जिसे दिल्ली के तीसरे रिंग रोड के रूप में डिजाइन किया गया है।इस पर 6,445 करोड़ रुपये की लागत आई है। द्वारका एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है, जिसमें दिल्ली खंड और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक जाने वाला सुरंग मार्ग शामिल है। कुल पांच पैकेज में बनने वाली परियोजना के चार पैकेज का आज उद्घाटन किया जाएगा। इन दोनों परियोजनाओं के शुरू होने से दिल्ली और आसपास के शहरों में ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम होगा और लोगों की यात्रा और भी सुगम हो जाएगी।


More Stories
अखिल भारतीय योगासन प्रतियोगिता में शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय को रजत पदक
माय भारत की पहल: CCRT में अंतरराज्यीय युवा कार्यक्रम का आगाज़
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन