नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दक्षिण–पश्चिम दिल्ली के दिचाऊं कलां वार्ड-128 उपचुनाव को देखते हुए क्षेत्र में राजनीतिक माहौल तेज़ी से गर्माता जा रहा है। इसी क्रम में शिव एन्क्लेव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती रेखा इंदरजीत सिंह के समर्थन में एक महत्वपूर्ण जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय निवासियों की भारी उपस्थिति देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी उपचुनाव के लिए जनता से संवाद स्थापित करना और क्षेत्र के विकास को लेकर नए दृष्टिकोण पेश करना रहा।

लोगों से संवाद, विकास एजेंडे पर हुई खुलकर चर्चा
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उपचुनाव लोगों के हाथ में ऐसा मौका है, जहाँ वे अपने वार्ड की दिशा बदल सकते हैं। प्रतिनिधियों ने स्थानीय जनता से अपील की कि वे ऐसे नेतृत्व को चुनें जो विश्वास के साथ काम करे, पारदर्शिता बनाए रखे और जमीनी जरूरतों को प्राथमिकता दे।
चर्चा के दौरान सड़क मरम्मत, जल–सीवर व्यवस्था, साफ-सफाई और पार्कों की स्थिति जैसे मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

भाजपा पर जनता का भरोसा, कहा—पार्टी ने दिए हैं स्थायी समाधान
जनसभा में शामिल लोगों ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि बीते वर्षों में भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्र में प्रभावी और परिणाम देने वाले कार्य किए हैं। चाहे सड़क निर्माण हो, कचरा प्रबंधन, पानी की समस्या या सामुदायिक सुविधाओं को मजबूत बनाना—हर क्षेत्र में पार्टी लगातार सक्रिय रही है।
लोगों ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में भी भाजपा ही वार्ड के विकास को गति देगी और समस्याओं का स्थायी समाधान लेकर आएगी।


वार्ड-128 का रुख साफ, जनता का उत्साह BJP के पक्ष में
बैठक का माहौल लोगों के उत्साह और विश्वास से भरा रहा। जनसमूह के रुख ने साफ संकेत दिया कि वार्ड-128 एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को ही चुनने का मन बना चुका है। बढ़ता जनसमर्थन यह दर्शाता है कि जनता निरंतर प्रगति और मजबूत स्थानीय शासन को प्राथमिकता देना चाहती है।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया