मानसी शर्मा / – अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम इस समय जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। ये हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दाऊद को एक अज्ञात व्यक्ति से जहर दे दिया। जिसके बाद उसे कराची के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अब पाकिस्तान से एक और खबर सामने आ रही है कि वहां सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ठप हो गए है। कुछ यूजर्स इसके दाऊद से जोड़ रहे है। चलिए आपको इसकी सच्चाई के बारे में बताते है।
पाकिस्तान में इंटरनेप ठप से दाऊद का क्या कनेक्शन?
दरअसल सोशल मीडिया पर अचानक दाऊद को लेकर दावा किया जाने लगा कि उसे किसी ने जहर दे दिया है जिससे उसकी हालात खराब है। वहीं कराची के एक अस्पताल में इसका इलाज चल रहा है। इस पर पाकिस्तानमें सोशल मीडिया ठप हो गया है। इसको लेकर सरकार का कहना है कि रविवार रात पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष इमरान खान की वर्चुअल रैली थी। जिस वजह से इंटरनेट ठप था। वहीं कुछ लोग इसे दाऊद से जोड़ रहे है।
पाकिस्तान सरकार ने दिया ये जवाब
लोगों का कहना है कि रविवार से ही सोशल मीडिया पर दाऊद को लेकर तमाम तरह की अफवाहें चल रही थीं. मामला संवेदनशील होने के कारण इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हालाँकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। वर्तमान में, पूरे पाकिस्तान में उपयोगकर्ताओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि इमरान खान की वर्चुअल रैली रविवार रात 9 बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन इंटरनेट स्लोडाउन के कारण रैली की स्ट्रीमिंग में काफी दिक्कत आ रही थी।
पाकिस्तान के एक अखबार के मुताबिक, यूजर्स ने रात 8बजे के बाद लाहौर, कराची और इस्लामाबाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में परेशानी आने की सूचना दी। यूजर्स ने इंटरनेट सर्विस स्लो होने की भी शिकायत की।
More Stories
चकराता में बर्फबारी का मौसम: पर्यटकों और किसानों के लिए खुशी की बात
हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, अभिनेता ने फैंस से की अपील
दिल्ली अपराध शाखा ने हत्या के मामले में कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
दिल्ली में एएचटीयू और एजीएस अपराध शाखा का सफल ऑपरेशन, 4 लापता लड़कियां बरामद
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन
बल के वार्षिक मेले से बढ़ता है अनावश्यक वित्तिय भार, डीजी की विदाई परेड में खर्च किए जाते है करोड़ो…?