
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- पिछले दिनों अभिनेता और राजनेता रवि किशन ने उनके साथ हुए कास्टिंग काउच का खुलासा किया था। हाल ही में जब रवि किशन आप की अदालत में नजर आए तो उनसे अभिनेता की जिंदगी से जुड़े तमाम सवाल किए गए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री में लोगों को ड्रग्स का एडिक्शन है। तो उनके इस बयान पर जया बच्चन भड़क गई थीं। इस बारे में अब रवि किशन ने कहा है कि जया जी ने उनकी बात को गलत तरीके से ले लिया था।
रवि किशन के इस बयान पर जया बच्चन संसद में काफी भड़क गई थीं। उन्होंने कहा था, ’सिर्फ कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को कलंकित नहीं कर सकते हैं, मैं वास्तव में शर्मिंदा थी कि कल लोकसभा में हमारे सदस्यों में से एक, जिसने फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बोला। जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह उन लोगों से पूरी तरह असहमत हैं जो फिल्म इंडस्ट्री की इमेज को खराब कर रहे हैं और इसे गटर कह रहे हैं।
रवि किशन ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि एक हीरो के तौर पर हमें ड्रग्स से खुद को बचाना होगा जो फिल्म इंडस्ट्री में आ रहा है। मैं पंजाब के जरिए ड्रग्स के आयात की बात कर रहा था, उन्होंने मेरी बात को गलत समझा।’ रवि किशन ने कहा, ’अगर उन्होंने ड्रग्स लिया तो जिन हाथों ने उन्हें खाना खिलाया है, उन्हें काटूंगा। अगर उस थाली में ड्रग्स होगी तो मैं उसमें छेद करता रहूंगा।’
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर खूब बवाल हुआ था। उस दौरान यह बात सामने आई थी कि इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर लोग ड्रग्स का सेवन करते हैं और पैडलिंग भी करते हैं। इस बारे में नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था और तमाम लोगों के साथ पूछताछ भी हुई थी। उस दौरान रवि किशन ने संसद में यह मुद्दा उठाया था कि बॉलीवुड में कई लोग इसका सेवन करते हैं और पैडलिंग भी करते हैं। ऐसे में नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट को इस बारे में संज्ञान लेना चाहिए और ड्रग्स लेने वालों को गिरफ्तार भी करना चाहिए।
बता दें कि सुशांत की मौत के बाद कंगना रणौत का बयान भी सामने आया था। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को गटर कहा था। बता दें कि यह सब सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद शुरू हुआ था। उनके निधन के बाद कहा जा रहा था कि अभिनेता ड्रग्स लेते थे।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन