
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- भारत में जल्द ही त्योहारी सीजन की शुरुआत होने वाली है, जिसमें दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहार मनाए जाएंगे। इन अवसरों पर बड़ी संख्या में लोग विभिन्न राज्यों से अपने घरों की ओर रुख करते हैं, जिससे रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ती है, खासकर दिवाली और छठ पूजा के दौरान।
इसी को ध्यान में रखते हुए, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार, 27 सितंबर को यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।
12,500 नए कोच का ऐलान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि आगामी त्योहारी सीजन में ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई गई है। 108 ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को जगह मिल सके। इसके साथ ही, छठ पूजा और दिवाली के दौरान विशेष ट्रेनों के लिए 12,500 नए कोच मंजूर किए गए हैं।
रेल मंत्री ने यह भी बताया कि वर्ष 2024-25 में अब तक 5,975 ट्रेनें नोटिफाई की गई हैं, जिससे 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को घर जाने में आसानी होगी। पिछले साल, यानी 2023-24 में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 4,429 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं।
दिवाली-छठ में उमड़ती है भारी भीड़
दिवाली और छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी लोग अपने घरों की ओर जाते हैं, जिससे रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिलती है। इस दौरान कई यात्रियों को टिकट मिलने में भी परेशानी होती है, क्योंकि त्योहार के महीनों पहले से ही लोग टिकट बुक कर लेते हैं। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा इस साल यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।
इस घोषणा से त्योहारी सीजन में घर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
More Stories
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर महाधरना
हिसार नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण पोपली ने संभाला पदभार
नेता विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा, विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने ओम बिरला से की मुलाकात
दिल्ली पुलिस ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर जली हुई मुद्रा मिलने के मामले में जांच शुरू की
मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची से बाहर, एलन मस्क बने हुए हैं सबसे अमीर
महिला वैज्ञानिक पर कुत्तों का हमला नाक की सर्जरी करानी पड़ी