नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/नई दिल्ली/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- आपकी सेवा में सदैव तत्पर दिल्ली पुलिस को आम नागरिक से जोड़ने के दिल्ली पुलिस अपने 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ’तरंग वेव आफ ट्रस्ट एंड बांडिंग’ कार्यक्रम का आयोजन कर रही है ताकि जनता के बीच दिल्ली पुलिस अपने जनसंपर्क को मजबूत बना सके। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस की ओर से बवाना के राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने कहा कि तरंग के माध्यम से युवाओं को देश के लिए अधिक पदक और उपलब्धियां लाने की प्रेरणा मिल रही है। इस दौरान उन्होने सप्ताह भर से चल रही खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर उन्होंने उन कोचों की भी सराहना की जो खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कर रहे हैं। इस अवसर पर विशेष पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था दीपेंद्र पाठक, संयुक्त पुलिस आयुक्त विवेक किशोर भी उपस्थित रहे।
तरंग कार्यक्रम के तहत 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके अलावा रस्साकसी,कुश्ती प्रतियोगिता व अन्य ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें बवाना पुलिस स्टेशन और नरेला औद्योगिक क्षेत्र की टीमों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त विवेक किशोर (उत्तरी रेंज) ने कहा कि तरंग के माध्यम से ग्रामीण युवा न केवल खेल के क्षेत्र में बल्कि आइआइटी दिल्ली और डीटीयू में भी शामिल हो सकते हैं। बाहरी उत्तर जिला के डीसीपी रवि कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
दिल्ली पुलिस सप्ताह के तहत इन दिनों जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में द्वारका जिला पुलिस की ओर से मुंढेला कलां गांव में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सौ से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा, विशेष आयुक्त सागरप्रीत हुड्डा, दंगल गर्ल के नाम से प्रसिद्ध गीता फोगाट, उपायुक्त एम हर्षवर्धन आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों व पहलवानों का ग्रामीणों द्वारा परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। इस मौके पर दिल्ली पुलिस के आयुक्त संजय अरोड़ा गांव के बुजुर्ग और नौजवानों से मिले।
उन्होंने कहा कि पुलिस आपके साथ है और एक बेहतर माहौल तैयार करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से यह भी कहा कि वे किसी भी मामले में पुलिस से निःसंकोच मिलकर अपनी बात कह सकते हैं। इस मौके पर मौजूद दंगल गर्ल गीता फोगाट ने ने युवाओं से अपील भी की जीवन में आगे बढ़ने के लिए कोई शार्टकट रास्ता न अपनाएं। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त सुखराज कटेवा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
महिला पुलिस कामया का मिला शस्त्र संचालन प्रशिक्षण अशोक विहार स्थित उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय में महिला पुलिस कर्मियों के लिए शस्त्र संचालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
’दिल्ली पुलिस सप्ताह’ के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान शस्त्र संचालन को लेकर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में माडल टाउन पुलिस स्टेशन की वूमेन कांस्टेबल काजल ने पहला और ज्योति ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं मौर्य एन्क्लेव पुलिस स्टेशन की बलकेश ने तीसरा स्थान हासिल किया।
More Stories
नई दिल्ली विधान सभा में महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ, आतिशी जी के साथ महिलाओं ने किया रजिस्ट्रेशन
मन के विकारों को दूर करने में ध्यान है सशक्त माध्यम – प्रो. ईश्वर भारद्वाज
सामाजिक कार्यों के लिए बौद्ध समाज ने सोलंकी को किया सम्मानित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र