नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- डिजीकोर स्टूडियोज लिमिटेड (डिजीकोर) एंकर निवेशकों से 8,22,16,800 रुपये का जबरदस्त निवेश हासिल करने में सफल रही है। डिजीकोर पुणे स्थित विश्व स्तरीय विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) स्टूडियो है। कंपनी ने तीन प्रमुख (एंकर) निवशकों को 171 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 4,80,800 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।
1. राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड (51.08प्रतिशत)ः इन्हें 2,45,600 इक्विटी शेयरों का प्रभावशाली आवंटन हासिल किया है, जो 4,19,97,600 रुपये का पर्याप्त निवेश है।
2. सेंट कैपिटल फंड (24.46प्रतिशत)ः सेंट कैपिटल फंड को 1,17,600 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं, जो 2,01,09,600 रुपये के निवेश के साथ डिजीकोर में उनके विश्वास को दर्शाता है।
3. एलआरएसडी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड (24.46प्रतिशत)ः एलआरएसडी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड को 2,01,09,600 रुपये के निवेश के साथ 1,17,600 इक्विटी शेयर आवंटित किया गया है।
यह रणनीतिक एंकर निवेश डिजीकोर स्टूडियोज में बाजार के भरोसे को जाहिर करता है, जिससे कंपनी गतिशील वीएफएक्स उद्योग में मजबूती से स्थापित होने में सफल रही है। यह निवेश डिजीकोर की महत्वाकांक्षी वृद्धि को बढ़ावा देने में मददगार होगा।
डिजीकोर स्टूडियोज के अपने आईपीओ के करीब पहुंचने के साथ ही कंपनी अपनी कार्यशील पूंजी की जरूरतों और विकास कार्यों के लिए जुटाई गई पूंजी का समझदारी से इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, जिससे वह अपने निवेशकों और हितधारकों के लिए मूल्य का निर्माण कर सके।
यह ऑफर सोमवार, 25 सितंबर, 2023 को सदस्यता के लिए खुलेगा। विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) स्टूडियो का मकसद 12.61 लाख इक्विटी शेयरों (“फ्रेश इश्यू“) के पहले सार्वजनिक निर्गम से 21.56 करोड़ रुपये और 5.22 लाख इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल की मदद से ऊपरी प्राइस बैंड’ पर 8.92 करोड़ रुपये जुटाने का है। शुद्ध ऑफर का आधा हिस्सा क्यूआईबी के लिए आरक्षित है, वहीं 15 फीसदी हाई नेटवर्थ व्यक्तियों के लिए और शेष 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।
डिजीकोर स्टूडियो के विषय में
डिजीकोर (www.digikorevfx.com) एक विजुअल इफेक्ट्स स्टूडियो है जो अपनी अनुभवी प्रोडक्शन टीम द्वारा प्रबंधित विजुअल इफेक्ट्स सेवाओं की पूरी श्रृंखला प्रदान करती है। डिजीकोर की समर्पित टीम स्टूडियो और स्वतंत्र रचनाकारों की मांगों को समान रूप से पूरा करते हुए असंभव को संभव बनाती है। डिजीकोर के कलाकार नवीनतम सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और स्वामित्व वाले उपकरणों का उपयोग करते हैं, जो उन्हें टेंटपोल फिल्मों और एपिसोडिक सामग्री पर बेहतरीन वीएफएक्स देने में सक्षम बनाते हैं। उनके पास डिजनी/मार्वल, नेटफ्लिक्स, अमेजॉन, एपल, वार्नर ब्रदर्स, पैरामाउंट और लायंसगेट सहित हर प्रमुख स्टूडियो की रचनात्मक साझेदारियां मौजूद हैं। वे शानदार दृश्यों और छोटे विवरणों पर काम करते हैं जो फिल्मों और शो को जबरदस्त बना देती हैं!!!
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर