मानसी शर्मा/- पंजाब के मानसा जिले के कस्बा झुनीर में सुबह-सुबह स्कूटर पर स्कूल जा रहे स्कूली बच्चों को पंजाब रोडवेज की बस ने कुचल दिया। हादसे में दो स्कूली छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छोटा बच्चा और उन्हें स्कूल छोड़ने वाला व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। झुनीर पुलिस ने रोडवेज बस और ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
झुनीर कस्बे में आज सुबह एक दुखद हादसा हुआ, इस दौरान स्कूल जा रहे बच्चों को पंजाब रोड की बस ने कुचल दिया, जिसमें आठ और 12 साल की दो स्कूली लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छोटा बच्चा और उन्हें स्कूल छोड़ने जा रहा उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 साल की सीमा कौर और सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 12 साल की मीना कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छोटा बच्चा जस्सी राम और स्कूटर चला रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक बच्चों के परिजनों ने बताया कि मानसा से सरदूलगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस ने उन्हें टक्कर मारकर गिरा दिया, इस दौरान दो लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की हिरासत बस चालक
जांच अधिकारी केवल सिंह ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर झुनीर पुलिस ने बस स्टैंड के ऊपर नाका लगाया हुआ था और उन्हें सूचना मिली कि एक रोडवेज बस ने स्कूली बच्चों को कुचल दिया है और दो स्कूली छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि बस चालक और बस को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया