मानसी शर्मा / – महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैक्लीन फर्नांडीज की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट के सामने दलील दी है कि 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जानबूझकर महाठग सुकेश चंद्रशेखर के अपराध की आय स्वीकार कर रहीं थीं और उसके उपयोग में शामिल थीं।15 अप्रैल को हाई कोर्ट ने इस मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। ईडी ने अपने जवाब में दावा किया है कि फर्नांडीज ने कभी भी चंद्रशेखर के साथ वित्तीय लेनदेन के बारे में सच्चाई का खुलासा नहीं किया और सबूत मिलने तक हमेशा तथ्यों को छुपाया है।
‘नहीं दिए ठोस सबूत’

ईडी ने कहा है कि शुरुआत में अपने बयानों में एक्ट्रेस ने ये दावा करके अपने को बचाने की कोशिश की है कि वह चंद्रशेखर की शिकार रही हैं, हालांकि, जांच के दौरान वह उनकी ओर से उत्पीड़न को साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत प्रदान करने में विफल रहीं। ईडी ने कहा है कि जैकलीन चंद्रशेखर की आपराधिक पृष्ठभूमि से अवगत थी, फिर भी वह अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए अपराध की आय प्राप्त करती रहीं, उसका आनंद लेती रही और उसे अपने पास रखती रहीं।
प्राथमिकी रद्द करने की मांग की थी
दरअसल, ईडी ने ये तर्क जैक्लीन की याचिका के जवाब में दायर एक हलफनामे में दिया। बता दें, जैक्लीन ने अपनी याचिका में कथित तौर पर चंद्रशेखर से जुड़े धन शोधन मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की थी। ये मामला जस्टिस मनोज कुमार ओहरी के सामने सूचीबद्ध किया गया था वहीं जैक्लीन का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने ईडी के हलफनामे के जवाब में प्रत्युत्तर दाखिल करने के लिए समय मांगा है।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश