नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- जिला कारागार में बंद 13 किन्नरों में से सात के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई है। मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचने के बाद जिला प्रशासन को सतर्क रहने और दोबारा स्क्रीनिंग जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, संबंधित मेडिकल रिपोर्ट गुरुवार को जेल प्रशासन को सौंपे जाने की संभावना है।
मारपीट के बाद जेल पहुंचे थे किन्नर
नगर कोतवाली क्षेत्र के अचलपुर इलाके में रविवार को किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद और मारपीट हुई थी। दिनभर चले हंगामे के बाद शाम को दोबारा टकराव होने पर पुलिस ने 13 किन्नरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
जेल में रखने को लेकर आई दिक्कत, मेडिकल जांच कराई गई
किन्नरों को अलग-अलग बैरकों में रखने को लेकर जेल प्रशासन असमंजस में रहा। इसी बीच मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य टीम जिला कारागार पहुंची और सभी किन्नरों की चिकित्सकीय जांच की। जांच के दौरान एक किन्नर को पुरुष श्रेणी में रखा गया। एचआईवी जांच के लिए सभी के रक्त नमूने लिए गए, जिनमें से सात की प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
सीएम कार्यालय से निर्देश, दोबारा होगी स्क्रीनिंग
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिला प्रशासन को अलर्ट किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को पॉजिटिव पाए गए किन्नरों की दोबारा स्क्रीनिंग जांच शुरू की, हालांकि देर शाम तक अंतिम रिपोर्ट जारी नहीं हो सकी। शुरुआती रिपोर्ट के सामने आने के बाद जेल प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गया है।
संपर्क में आए लोगों की पहचान की तैयारी
स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर उन लोगों को भी जांच कराने की सलाह दी है, जो पहले किन्नरों के संपर्क में आ चुके हैं। जिला प्रशासन और पुलिस मिलकर ऐसे लोगों की पहचान करने की कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं।
एक किन्नर को पुरुष बताए जाने से विवाद
स्वास्थ्य टीम द्वारा 13 में से एक को पुरुष बताए जाने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। इसको लेकर लोगों में चर्चाएं तेज हैं और किन्नर समुदाय से जुड़े पेशे और पहचान पर भी सवाल उठने लगे हैं।
तीन किन्नरों में वीडीआरएल भी पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, एचआईवी पॉजिटिव पाए गए सात किन्नरों में से तीन की वीडीआरएल रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा चार किन्नर दूसरे राज्यों से संबंधित बताए जा रहे हैं।
अधिकारियों का बयान
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अभी यह प्रारंभिक रिपोर्ट है। अंतिम निष्कर्ष स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद ही सामने आएगा। जेल प्रशासन को सुरक्षा और सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं तथा निगरानी के लिए स्वास्थ्य टीम को लगातार जेल भेजा जा रहा है।


More Stories
आर्यन खान की वेब सीरीज पर फरीदा जलाल की बेबाक राय, क्या बोलीं जाने ?
ग्रहों के खास योग से बदलेगा इन 12 राशियों का भाग्य
अखंड ज्योति शताब्दी समारोह में अमित शाह का बड़ा बयान
सहारनपुर हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले कई चौंकाने वाले राज
किश्तवाड़ में आतंकी मुठभेड़ फिर तेज, पांचवें दिन भी जारी तलाशी अभियान
विकासपुरी में आदर्श पुस्तकालय का भव्य उद्घाटन, ज्ञान और अध्ययन को मिला नया केंद्र