नई दिल्ली/- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में जी-20 शिखऱ सम्मेलन की अपार सफलता पर आज जामा मस्जिद से सर्वधर्म सद्भाव तिरंगा यात्रा निकाली गई। गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उपाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा जामा मस्जिद से आरंभ होकर दिल्ली गेट तक गई।
यात्रा में बड़ी संख्या में सभी धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मटिया महल बाजार से गुजरते हुए यात्रा में लोगों ने जी-20 और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो के बड़े-बड़े होर्डिंग्स और तिरंगे झंडे अपने हाथ में लिए हुए चल रहे थे। पूरे रास्ते बाजार में लोगों ने फूलों की वर्षा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद, महात्मा गांधी अमर रहे के नारों के साथ जी-20 शिखऱ सम्मेलन की सफलता का स्वागत किया।
मटिया महल एसोसिएशन के प्रधान हाजी सलीमुद्दीन एवं उनके साथ व्यापारियों ने भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जय के नारे लगाए। उन्होने कहा कि मुस्लिमों ने जी-20 के अवसर पर जामा मस्जिद को सजाया था और आज दो बार सांसद रहे विजय गोयल इस तिरंगा यात्रा को लेकर यहां आए। दुकानदारों ने अपनी खुशी का इजहार फूल बरसाकर किया।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी