
मानसी शर्मा /- संसद हमले को आज 22 साल हो चुके हैं। वहीं आज के दिन संसद भवन में बड़ी सुरक्षा चूक हुई। जहां लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के अंदर कूद गए, जिसके बाद कार्यवाही अचानक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। वहीं अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों को आश्वासन दिया है कि अब चिंता की कोई बात नहीं है।
प्रारंभिक जांच जारी
ओम बिरला ने कहा, सदन के अंदर साधारण धुआं था साथ ही इस घटना की प्रारंभित जांच जारी है। 2 बजे के बाद जब संसद की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो ओम बिरला ने कहा कि सारी घटना की प्रारंभिक जांच की जा रही है और अंतिम जांच आने पर सदन को अवगत करा दूंगा। सांसदों ने अपनी चिंता से अवगत कराया और फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है।
दो लोगों को किया गया अरेस्ट
ओम बिरला ने बताया कि दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सदन के बाहर भी दो लोगों को अरेस्ट किया गया है। ओम बिरला ने जानकारी दी कि सदन में कूदने वाले दोनों लोगों को पकड़ कर सारी सामग्री जब्त कर ली गई है, संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे दो लोगों को भी पकड़ा गया है। बता दें, सदन में शून्यकाल के वक्त दोपहर करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति सदन में कूदे और इनमें से एक व्यक्ति मेज को फांदते हुए आगे की ओर भाग रहा था। सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उसे घेर लिया। बाद में दोनों को पकड़ लिया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री आवास में होली का धूमधाम, सीएम धामी और मंत्रियों ने जमकर खेली होली
कानपुर में 12वीं की छात्रा की हत्या: आरोपी की गिरफ्तारी, मकान मालकिन पर आरोप
मुंबई के लीलावती अस्पताल का 1,500 करोड़ रुपये का घोटाला
ईरान में हुई ‘खूनी’ बारिश, क्या यह कयामत का संकेत है?
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
दिल्ली पुलिस एजिएस क्राइम टीम ने पकड़ा हत्यारोपित वांछित अपराधी