लंदन/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के जश्न की गूंज ब्रिटेन की संसद तक पहुंच गई है। गुरुवार को ब्रिटेन की संसद में सनातन संस्था यूके (एसएसयूके) की ओर से श्री राम के नारे लगाए गए। एसएसयूके ने राम मंदिर के जश्न की शुरुआत भावपूर्ण भजन से की। इसके बाद एसएसयूके सदस्यों ने काकभुशुण्डि संवाद की प्रस्तुति दी। देखते ही देखते हाउस ऑफ कॉमन्स का माहौल श्री राममय हो गया।
इसके अतिरिक्त एसएसयूके ने गीता के 12वें अध्याय का पाठ करके श्री कृष्ण के जीवन को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। हैरो के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने राज राजेश्वर गुरु जी और हन्सलो स्थित ब्रह्मर्षि आश्रम के स्वामी सूर्य प्रभा दीदी के साथ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूके घोषणा पत्र
बृहस्पतिवार को ब्रिटेन के 200 से अधिक मंदिरों, सामुदायिक संगठनों और संघों ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसे यूके घोषणापत्र का नाम दिया गया है। इसे प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जाएगा।
गीता के 12वें अध्याय का हुआ पाठ
कार्यक्रम की शुरुआत भजन के साथ हुई। इसके बाद सनातन संस्था के सदस्यों ने काकभूशुंडी संवाद की प्रस्तुति दी। इसके अलावा, संस्था ने गीता के 12वें अध्याय का पाठ किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रेटर लंदन के हैरो से सांसद बॉब ब्लैकमैन और ब्रह्मर्षि आश्रम के राज राजेश्वर गुरुजी और सूर्य प्रभा दीदी ने की। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ब्रिटेन से एक घोषणापत्र श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपा जाएगा। जिसमें देश के दो सौ से ज्यादा मंदिरों, सामुदायिक संगठनों के हस्ताक्षर होंगे।
धार्मिक संगठनों ने जाहिर की खुशी
ब्रिटेन के सबसे बड़े धार्मिक संगठनों ने बयान जारी कर राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खुशी और एकजुटता जाहिर की है। एक बयान में कहा गया, प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ब्रिटेन से घोषणापत्र अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जाएगा।
यूके घोषणापत्र अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट को पेश किया जाएगा
एसएसयूके की ओर से जारी बयान में कहा गया, प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले यूके घोषणापत्र अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को प्रस्तुत किया जाएगा। यह सनातन धर्म की एकता का प्रमाण है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य नेता शामिल होंगे। समारोह में कई मशहूर हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।
समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य नेता शामिल होंगे। समारोह में कई मशहूर हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री 22 जनवरी को राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। यह समारोह 16 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान भी होंगे।
ब्रिटिश संसद में उठा कश्मीरी पंडितों का मुद्दा, प्रस्ताव पेश
ब्रिटेन की संसद में तीन सांसदों ने एक प्रस्ताव पेश कर कश्मीरी पंडितों को न्याय देने की मांग की है। ब्रिटिश सांसदों ने ब्रिटेन सरकार से भी नरसंहार पीड़ितों के लिए प्रतिबद्धता का आग्रह किया है। यह प्रस्ताव 19 जनवरी से पहले आया है, जिसे कश्मीरी पंडित पलायन दिवस के रूप में मनाते हैं। वर्ष 1990 में पाकिस्तान प्रायोजित आतकियों की धमकियों-हत्याओं के कारण कश्मीर घाटी से अपने समुदाय के पलायन की याद में कश्मीरी पंडित यह दिन पलायन दिवस के रूप में मनाते हैं। कंजर्वेटिव सांसद बाब ब्लैकमैन, डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के नेता जिम शैनन और लेबर पार्टी के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने 15 जनवरी को 2023-24 सत्र के लिए प्रस्ताव पेश किया।
More Stories
चकराता में बर्फबारी का मौसम: पर्यटकों और किसानों के लिए खुशी की बात
हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, अभिनेता ने फैंस से की अपील
दिल्ली अपराध शाखा ने हत्या के मामले में कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
दिल्ली में एएचटीयू और एजीएस अपराध शाखा का सफल ऑपरेशन, 4 लापता लड़कियां बरामद
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन
बल के वार्षिक मेले से बढ़ता है अनावश्यक वित्तिय भार, डीजी की विदाई परेड में खर्च किए जाते है करोड़ो…?