नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मोटोरोला ने भारत में दो नए जी-सीरीज स्मार्टफोन्स मोटा जी-60 और मोटा जी-40 फ्यूजन लॉन्च किए हैं। दोनों मेड इन इंडिया डिवाइस हैं। मोटोरोला ने किफायती जी सीरीज के तहत ये दोनों स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में उतारे हैं।
दोनों में बहुत समानताएं हैं। दोनों फोन्स के मेन फीचर्स में अल्ट्रा फास्ट स्नैपड्रैगन टीएम 732 जी प्रोसेसर, 120 हर्ट्ज ,6.8 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन में बैक साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, साथ ही दोनों में स्मक फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन मोबाइल सेफ्टी के लिए थिंकशील्ड टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं,और दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर चलते हैं। दोनों फोन हाइब्रिड माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1 टीबी तक के एक्सपेंडेबल स्टोरेज को भी सपोर्ट करते हैं। स्मार्टफोन में टर्बोपावर 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच बैटरी दी गई है।
दोनों स्मार्टफोन के बीच सिर्फ कैमरे का फर्क है, दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। मोटो जी-60 में 108 मेगा पिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है सेल्फी के लिए क्वाड-पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ 32-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। वहीं मोटज्ञे जी-40 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-नेनो सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, एनएफसी, वाई-फाई 802.11 एसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। मोटो जी 40 फ्यूजन और मोटो जी 60 दो रंगों डायनेमिक ग्रे और फ्रॉस्टेड शैम्पेन में उपलब्ध होंगे।
मोटो जी-40 फ्यूजन की बात करें तो इसकी 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले मॉडल की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 15,999 रुपये रखी गई है। आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर 1,000 रुपए की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते है। फोन फ्लिपकार्ट के जरिए 1 मई को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
मोटो जी-60 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिटध्क्रेडिट ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा जिससे इसकी कीमत सिर्फ 16,499 हो जाएगी। फोन की पहली सेल 27 अप्रैल को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
-120 हर्ट्ज, रफ्रेश रेट, पावरफुल प्रोसेसर और जबरदस्त कैमरे की खुबियों के साथ दिये नये फीचर
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
“किसके चेहरे पर AAP लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव”, सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान आया सामने
CM योगी ने कैबिनेट के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में भी फिल्म को किया टैक्स फ्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी
सर्दी में नहीं होता एक्सरसाइज का मन, तो इन टिप्स को अपनाने से होंगे फिट