हरियाणा/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस एग्जिट या ओपिनियन पोल के नतीजे को नहीं, बल्कि असली नतीजा को मानेगी। क्योंकि एजेंसियों द्वारा किए गए पोल कई बार गलत साबित हो चुके हैं। जनता का मत ईवीएम में कैद है और 4 तारीख को असली नतीजे देश के सामने होंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस को जनता का जबरदस्त समर्थन मिला। खुद जनता ने कांग्रेस का संगठन बनाकर यह चुनाव लड़ा। कांग्रेस में बेरोजगारी, अपराध, नशे, महंगाई, खेती, कारोबार जैसे जमीनी मुद्दों पर चुनाव लड़ा। जबकि भाजपा के पास ना कोई मुद्दा था और ना ही कोई रिपोर्ट कार्ड। यही वजह है कि इस सरकार से जनता का मोह पूरी तरह भंग हो चुका है। लोकसभा के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और जनता अभी से कांग्रेस को वोट देने का मन बन चुकी है।
किसी भी वर्ग की आशाओं पर खरी नहीं उतर पाई- भूपेंद्र हुड्डा
पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि 10 साल में बीजेपी सरकार किसी भी वर्ग की आशाओं पर खरी नहीं उतर पाई। बीजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है। 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं लेकिन सरकार पक्की भर्तियां करने की बजाय लगातार भर्ती घोटाले कर रही है। सीईटी को लेकर आया हाई कोर्ट का फैसला इस सरकार की नीति और नियत को एक्सपोज करता है।
रोजगार को लेकर बोले भूपेंद्र हुड्डा
हुड्डा ने कहा कि एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी प्रदेश से सरकारी नौकरियों को खत्म करना चाहती है। गहरी साजिश के तहत सरकार ने युवाओं को सीईटी, पेपर लीक, घोटालों और मुकदमों के जंजाल में फंसा रखा है। बिना मेरिट, बिना आरक्षण और बिना किसी परीक्षा के सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को लगातार कौशल निगम के जरिए भरा जा रहा है।


More Stories
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
दिल्ली कैबिनेट के बड़े फैसले: प्रदूषण नियंत्रण और सार्वजनिक परिवहन पर सख्त कदम
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
ISRO ने लॉन्च कर दिया बाहुबली रॉकेट, ऐसा करने वाला दुनिया की पहली स्पेस एजेंसी बनी isro
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स