नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से शनिवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अचानक मिलने पंहुची। पहलवानों से मिलकर प्रियंका गांधी इतनी भावुक हुई कि उन्होने कुछ महिला पहलवानों को गले भी लगाया और उनके साथ खड़े होने का आश्वासन दिया। पहलवानों से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि अभी तक एफआईआर की कॉपी नही मिली है। साथ ही उन्होने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा क्यों बृजभूषण को बचाने में लगी है।
इस दौरान उन्होंने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से बात की। वे करीब एक घंटे धरना स्थल पर रहीं। 50 मिनट तक बातचीत करती रहीं। विनेश और साक्षी बातचीत करते हुए भावुक हो गईं। प्रियंका ने विनेश के सिर पर हाथ रखकर दिलासा दिलाया। इससे पहले शुक्रवार देर रात बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। पहली- दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग रेसलर से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वहीं, दूसरी एफआईआर अन्य 6 महिला रेसलर्स के यौन शोषण के आरोप में दर्ज हुई है।
प्रियंका ने कहा- बृजभूषण से इस्तीफा ले सरकार
पहलवानों से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा, ’जो एफआईआर दर्ज कराई गई है, उसमें क्या है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। वे इसे क्यों नहीं दिखा रहे हैं? जब ये पहलवान पदक जीतते हैं तो हम सभी ट्वीट करते हैं। गर्व महसूस करते हैं। आज ये सड़क पर बैठे हैं। इन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। ये सभी महिला पहलवान इस मुकाम तक आने के लिए काफी संघर्ष करती हैं और मैं यह नहीं समझ पा रही हूं कि सरकार बृजभूषण को क्यों बचा रही है। ब्रजभूषण पर इतने गंभीर आरोप हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सरकार उसे पद से हटाए। उससे इस्तीफा लेना चाहिए।’
प्रियंका ने कहा, ’मुझे पीएम से कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि अगर उन्हें पहलवानों की चिंता है, तो उन्होंने अभी तक उनसे बात क्यों नहीं की। जब मेडल जीतकर आते हैं तो उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं। लेकिन अब तक उनसे बातचीत नहीं की। देश खिलाड़ियों के साथ खड़ा है। मुझे गर्व है कि पहलवान ऐसी चीज के लिए खड़े हैं और आवाज उठा रहे हैं।’
ब्रजभूषण ने कहा- मैं इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन…
यूपी के गोंडा में बृजभूषण ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा कि यह खिलाड़ियों का धरना नहीं है। मैं पूरी तरह निर्दोष हूं। हरियाणा के 90 फीसदी खिलाड़ी मेरे साथ हैं। अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा। हर रोज नई डिमांड आ रही है। इस पूरे मामले में कांग्रेस का हाथ है। 12 साल से शिकायत क्यों नहीं की। अगर धरना दे रहे पहलवान इस्तीफे से मानेंगे, तो मैं दे दूंगा। अगर ये खिलाड़ी धरने से उठकर वापस घर जाएं, अपनी प्रैक्टिस करें तो मैं इस्तीफा भिजवा दूंगा।’
आज के बड़े अपडेट्स
-दिल्ली पुलिस ने बताया- पहलवानों को एक एफआईआर की कॉपी दी गई है। पॉक्सो के तहत दर्ज एफआईआर की कॉपी पहलवानों को नहीं दी गई, क्योंकि यह केवल पीड़ित परिवार को दी जाएगी।
-दिल्ली पुलिस ने एक एफआईआर आईपीसी की धारा 354, 354(ए), 354(डी) और 34 के तहत दर्ज की है।
-दिल्ली पुलिस के मुताबिक दर्ज मुकदमे में आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह ने न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के दौरान महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है।
-साक्षी मलिक ने कहा- हम खिलाड़ी हैं और हम किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करते। यहां आकर जो भी हमारे धरने को भटकाने की कोशिश कर रहा है, उसका जिम्मेदार वो खुद होगा हम नहीं होंगे।
-पहलवानों को समर्थन देने बॉक्सर विजेंदर सिंह भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी आया था, अब फिर आया हूं। मैं खिलाड़ियों के साथ हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि इनके साथ न्याय होगा।
-ओलिंपियन शूटर मनु भाकर ने कहा कि मैं अपने साथी एथलीटों (पहलवानों) की स्थिति को देखकर बहुत दुखी हूं, जिन्होंने कई बार पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है और अब न्याय के लिए सड़कों पर बैठे हैं। मैं अपने साथी एथलीटों के साथ मजबूती से खड़ी हूं।
रेसलर का आरोप- रात में हमें नजरबंद किया, धमकाया भी
रेसलर बजरंग पूनिया ने सुबह आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस परेशान कर रही है। रात में खाना खाते वक्त बिजली काट दी गई। वहां खड़े पानी के टैंकरों को भी ले जाया गया। पब्लिक टॉयलेट को भी पुलिस ने दूसरी जगह भिजवा दिया।
जंतर-मंतर पर मौजूद रेसलर ने आरोप लगाया कि जब बजरंग ने इस बारे में एसीपी को कॉल की तो उन्होंने कहा कि जो करना है कर लो, अब तो ऐसा ही होगा। साथ ही कहा कि केस दर्ज हो गया है, अब वह वहां से धरना उठा लें। पुलिस ने धरनास्थल के चारों ओर बैरिकेड्स लगाकर खिलाड़ियों को नजरबंद कर दिया। मौके से मीडियाकर्मियों को भी निकाल दिया गया। धरनास्थल पर खिलाड़ी और कुछ समर्थक ही रह गए। जो अंधेरे में बिना बिजली के रात काटने को मजबूर हुए।
2011 से कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं बृजभूषण
उत्तरप्रदेश के गौंडा जिले की कैसरगंज सीट से भाजपा सांसद हैं। 2011 से कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। फरवरी, 2019 में लगातार तीसरी बार कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने गए थे।
धरने पर रेसलर्स का रोजाना 1 लाख खर्चाः
पहले किराए पर लिए गद्दे-स्पीकर, अब सारा सामान खरीद रहे; विनेश फोगाट के पति देख रहे व्यवस्था। विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी ने कहा, ‘इसलिए हमने गद्दे खरीदने का फैसला किया। उन्होंने अपने गांव खरखौदा से 50 हजार रुपए देकर 80 गद्दे खरीदे। उनसे प्रतिदिन गद्दे के लिए 12 हजार रुपए का किराया लिया जा रहा था। यह बहुत बड़ी रकम है।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी