नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली के द्वारका जिले में छावला थाना पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन भवन से चोरी के मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस टीम ने इस मामले में तीन नाबालिगों (सीसीएल) को हिरासत में लिया, जबकि चोरी का माल खरीदने वाले दो कबाड़ व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी गया लगभग 10 किलो कॉपर, एसी वायर, सिल्वर फिटिंग्स और पांच वॉटर टैप्स सहित कई सामान बरामद किए हैं।
CCTV फुटेज से मिली अहम सुराग, पुलिस ने दिखाई तत्परता
मामला छावला इलाके का है, जहां शिकायतकर्ता आनंद शर्मा ने अपने निर्माणाधीन मकान से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एसएचओ छावला और एसीपी छावला के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें आरोपियों की पहचान की गई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ा, जिन्होंने पूछताछ में चोरी की वारदात कबूल की।
कबाड़ व्यापारियों तक पहुंची पुलिस, चोरी का माल बरामद
पकड़े गए नाबालिगों ने बताया कि उन्होंने चोरी के बाद एसी और कॉपर वायर जलाकर तांबा निकाला और उसे दो स्थानीय स्क्रैप डीलरों को बेच दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों कबाड़ियों — सोहराब (50 वर्ष) और जलील (58 वर्ष) को भी गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपी क्रमशः दीनपुर और श्याम विहार फेज़-1 के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों के कब्जे से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है।
न्यायालय ने नाबालिगों को भेजा ऑब्जर्वेशन होम
पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को द्वारका स्थित किशोर न्याय बोर्ड (JJB) के समक्ष पेश किया, जहाँ से उन्हें ऑब्जर्वेशन होम भेजने का आदेश मिला।
वहीं, दोनों स्क्रैप डीलरों को चोरी का माल खरीदने के आरोप में धारा 35(1) बीएनएसएस 2023 के तहत कार्रवाई करते हुए बाउंड डाउन किया गया।
तेज़ कार्रवाई से जनता का भरोसा बढ़ा
छावला थाना पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई ने न सिर्फ चोरी का माल बरामद किया बल्कि चोरी की श्रृंखला में शामिल लोगों तक भी पहुँच बनाई। सीसीटीवी-आधारित जांच और समन्वित टीमवर्क की बदौलत पुलिस ने बहुत कम समय में केस सुलझा लिया। इस कार्रवाई ने स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को और मजबूत किया है।
द्वारका पुलिस की मजबूत निगरानी व्यवस्था का उदाहरण
द्वारका जिले के डीसीपी (IPS अंकित सिंह) ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता, त्वरित प्रतिक्रिया और तकनीकी जांच का उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसी सख्त और त्वरित कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित