अनीशा चौहान/- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ के दौरान दो जवान घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ गंगालूर थाना क्षेत्र के मुनगा के जंगल में हुई।
11 दिसंबर को पुलिस को 40 नक्सलियों के आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी की टीम ने नक्सलियों की तलाश में अभियान शुरू किया। मुनगा के जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया।
मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल से एक पिस्टल, जिंदा आईईडी और अन्य नक्सली सामान बरामद किया। नक्सलियों ने मुनगा गांव के पास आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें डीआरजी के दो जवान योगेश्वर शोरी और मंगलू कुड़िगाम घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह मुठभेड़ एक महीने के भीतर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच दूसरी मुठभेड़ थी। इससे पहले, नवंबर में अबूझमाड़ क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पांच नक्सलियों की मौत हो गई थी और दो सुरक्षाबल घायल हुए थे।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित