
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/भोपाल/भावना शर्मा/– बीते 17 सितंबर को नामीबिया से 8 चीतों को लाकर प्रधानमंत्री ने कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा था। कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों के लिए बड़े बाड़े बनाए गए जिसमे से एक बाड़े पर एक तेंदुए ने पिछले 4 महीनों से कब्जा कर रखा है। बीते 4 महीनों में अनेकों प्रयासों के बाद भी तेंदुए को उस बाड़े से निकाला नही जा सका है।
गौरतलब है कि चीतो की सुरक्षा के लिए तेंदुए की उपस्थिति वाले क्षेत्र के चारों ओर तार की जाली की ऊंची दीवार खड़ी कर दी गई है। इसके अलावा शनिवार शाम को क्वारंटाइन बाड़े से बड़े बाड़े में छोड़े गए दोनों चीते कुछ देर तक माहौल भांपने के बाद दौड़ते नजर आए। हालांकि, चीतों ने रविवार शाम तक कोई शिकार नहीं किया। उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने का वीडियो ट्वीट किया है और चीतों के स्वस्थ होने पर खुशी भी जताई है।
बीते शनिवार को 8 में से दो नर चीतो को बड़े बाडे में छोड़ा गया । यहां 8 बड़े आकार के बड़े बाडे बनाए गए हैं। नामीबिया से लाए गए चीतों को पांच बाड़ों में छोड़ना है। तीन दक्षिण अफ्रीका से लाए जाने वाले चीतों के लिए हैं। एक बाड़े में तेंदुए की उपस्थिति चिंता का विषय है। बताया जा रहा है कि तेंदुए को यहां आसानी से पर्याप्त शिकार मिल रहा है। तीन माह पहले चार में से तीन तेंदुए बाड़े से बाहर निकाल लिए गए थे, लेकिन एक बाड़े में ही रह गया था। इसे निकालने के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से बुलाए गए हाथी भी नाकाम साबित हुए। बाड़ों में चीतों की सुरक्षा को देखते हुए सोलर इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगाई गई है, ताकि कोई इसे काटकर भी बाड़े में प्रवेश न कर सके।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) जसबीर सिंह चौहान ने बताया कि जहां तेंदुए की मौजूदगी है, उस क्षेत्र की फेंसिंग कर दी गई है, जिससे वह चीतों के बाड़े में प्रवेश न कर सके। उन्होंने बताया कि बड़े बाड़े में भी चीतों के गले में लगे कालर आइडी के माध्यम से उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। बड़े बाड़े में दोनों चीते अधिकांश समय साथ ही बिता रहे हैं।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा