मानसी शर्मा /- अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी पर राजनीतिक हमले शुरु हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी, जयराम रमेश समेत कई विपक्षी नेताओं ने गौतम अडानी के कंधे पर बंदूक रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस पीएम मोदी पर अडानी को बचाने का आरोप लगाया है। साथ ही कांग्रेस ने पीएम मोदी को अडानी का एजेंट बताया है।गौतम अडानी पर लगे आरोपों पर कांग्रेस नेता जयरमेश ने कहा, “SEBI की नाकामी भी एक बार फ़िर से सामने आती है, जो अडानी ग्रुप द्वारा प्रतिभूतियों और अन्य कानूनों के उल्लंघन की जांच कर रहा है और ग्रुप को उसके निवेश के स्रोत, शेल कंपनियों, आदि के लिए ज़िम्मेदार ठहराने में पूरी तरह से विफल रहा है।“
गौरतलब है कि गरुवार को गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर सहित कई अन्य लोगों पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी करने के आरोप लगे। कोर्ट ने इस मामले में अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारेंट भी जारी की है। जानकारी के अनुसार, अमेरिका में एक कॉन्ट्रेक्ट अपनी कंपनी को दिलाने के लिए अडानी ने 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगा था। इसके साथ ही कर्जदाताओं और इन्वेस्टर्स को धोखे में रखकर 3 अरब डॉलर का बॉन्ड और लोन जुटाने का आरोप लगा है। इसी मामले में अडानी सहित कई लोगों और कंपनियों पर आरोप तय किया गया है।
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर बोला हमला
गौतम अडानी पर लगे आरोपों पर कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, “आरोप है कि अमेरिका में कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए अडानी ने 2,200 करोड़ रुपए की घूस दी. जब इस मामले की जांच होने लगी तो जांच रोकने की साजिश भी रची गई। अब अमेरिका में अडानी के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी हुआ है। अजीब बात है…कांग्रेस लगातार अडानी और इससे जुड़े घपलों की जांच की बात कह रही है, लेकिन नरेंद्र मोदी पूरी ताकत से अडानी को बचाने में लगे हैं। वजह साफ है- अडानी की जांच होगी तो हर कड़ी नरेंद्र मोदी से जुड़ेगी।“
जयराम रमेश ने पीएम पर साधा निशाना
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “ये सब प्रधानमंत्री के स्पष्ट संरक्षण और कुछ नहीं होगा वाली सोच के साथ की गई धोखाधड़ी और अपराधों के एक लंबे रिकॉर्ड के अनुरूप है। तथ्य यह है कि अडानी की उचित जांच करने के लिए विदेशी अधिकार क्षेत्र का सहारा लिया गया है, इससे पता चलता है कि कैसे भारतीय संस्थानों पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है, और कैसे लालची और सत्ता के भूखे नेताओं ने दशकों के संस्थागत विकास को बर्बाद कर दिया है।“
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी