
नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- ठिठुरती ठंड और मौसम के बदलाव को देखते हुए जरूरतमंदो की सेवा हेतु परम पूजनीय श्री गुरु गद्दीनशीन महंत श्री रामसुखदास महाराज जी की कृपा से सति भाई साई दास सेवा दल, नजफगढ़ ने गुरू लंगर के बाद अब चाय सेवा शुरू की है। चाय सेवा का शुभारंभ 30 दिसंबर से किया जाएगा।
बता दें कि आप सभी के सहयोग एवं सर्व सहमति से नित प्रतिदिन दिनांक 11 सितंबर 2023 से गुरु का लंगर सेवा (दोपहर 1 से 2 बजे) शुरू गई थी जिसको 29 दिसंबर को लंगर 108वें दिवस में प्रवेश कर जाएगा। इसकी सफलता को देखते हुए अब कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदो की सेवा हेतु चाय सेवा का शुभारंभ 30 दिसंबर से किया जा रहा है। गुरू का लंगर पहले की तरह जारी रहेगा।
गुरू का लंगर व चाय सेवा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सेवा दल यह सेवा नजफगढ़ 3 स्थानों पर करेगा।
1 श्री राम द्वार, नजदीक सोम बाजार चौक
(सुबह 6ः30 बजे से 8 बजे तक)
2 हनुमान मंदिर तूड़ा मंडी
(सुबह 7ः30 से 8ः30 तक)
3 छावला स्टैंड (लेबर चौक)
(सुबह 7ः30 से 8ः30 तक)
चाय सेवा को सुबह 6ः30 बजे बहादुरगढ़ स्टैंड (श्री चमन लाल जी दुकान) से झंडी दिखा कर सुबह 7ः20 पर स्थानः- श्री राम द्वार, बहादुरगढ़ बस स्टैंड, नजफ़गढ़ से हनुमान मंदिर एवं छावला स्टैंड हेतू रवाना किया जाएगा। इसके साथ ही आप भी अपनी खुशियां जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरा एवं बुजुर्गो की यादें, हमारे साथ बांट सकतें हैं। हम उस दिन की सेवा आप के परिवार की तरफ से चलवाएगें। जो सज्जन गुरु का लंगर व चाय सेवा में दान देना चाहते है, आप नक़द एवं सामान देकर यह सेवा कर सकते हैं।
संपर्क सूत्र :
श्री चमन लाल सिंधवानी जीः- 9810715255
श्री दीपक आनंद जीः-9213777541
श्री मनोज आनंद जीः-9250272517
श्री कपिल आनंद जीः 9891810880
श्री सुशील सिंधवानी जीः 925010177
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा