
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/घेवरा मोड़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा की 81वीं जयंती पर हजारों की संख्या में घेवरा मोड़ पर स्वाभिमान स्थल पंहुचे प्रशंसकों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि साहिब सिंह वर्मा जी दिल्ली देहात के गरीबों, पिछड़ों और किसानों के मसीहा थे। उन्होने अपना पूरा जीवन उनके हकों व उन्नति के लिए लगा दिया। इस अवसर पर हवन व भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। वहीं सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने अपने पूरे परिवार के साथ स्वाभिमान स्थल पर पंहुचकर अपने पिता व पूर्व मुख्यमंत्री को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

हवन के उपरान्त प्रवेश वर्मा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा किसी एक वर्ग के नेता नही थे। उनके दिल में सदा दिल्ली देहात के लिए विशेष लगाव रहा है और वो हर स्तर पर ग्रामीणों व किसानों का जीवन सुधारने के लिए कार्य करते रहे। गांवों में फिर चाहे शिक्षा का मामला हो या फिर स्वास्थ्य का या फिर परिवहन और किसानों की समस्याओं पर वर्मा जी ने ग्रामीणों के लिए काम किया। उन्होने कहा कि हमने परे 10 साल वर्मा जी के सपनों को पूरा करने का प्रयास किया और आगे भी इसी तरह काम करते रहेंगे।

वहीं कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा दिल्ली देहात के एकमात्र ऐसे नेता थे जो दिल्लीवासियों को अपने परिवार की तरह मानते थे और सदा सभी के दुःख-सुख में खड़े रहते थे। उन्होने पिछली सरकारों में हुई देहात व किसानों की उपेक्षा को महसूस किया और फिर उनकी उन्नति के लिए काम किया। आज जो भी विकास गांवों में दिखाई देता है उसकी शुरूआत साहिब सिंह वर्मा जी ने ही की थी। हम सभी सदा उनके ऋणी रहेंगे।

इस अवसर पर दिल्ली देहात से नजफगढ़ निगम जोन के पूर्व चेयरमैन सत्यपाल मलिक, कुलदीप डागर, पार्षद बांके पहलवान, भाजपा युवा नेता संदीप शौकीन, संदीप सहरावत, रमेश शोखन्दा, भाजपा नेत्री वेदवती यादव, शालु सिंघल, जगबीर शौकीन दिचाउं, सुशील यादव, प्रीत घुम्मनहेड़ा, औमप्रकाश लाकड़ा, अनिल डागर व सुरेन्द्र सोलंकी के साथ-साथ दिल्ली के दूसरे हिस्सों से भी काफी संख्या में लोगों ने स्वाभिमान स्थल पंहुच कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी।
More Stories
कारगिल के शहीदों को मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बिहार में भी जीतेंगे चुनाव
1 अगस्त से बदल जाएंगे ये बड़े नियम: जेब पर पड़ेगा सीधा असर
दिल्ली में उमस भरी गर्मी से हाहाकार, 30 जुलाई तक हल्की बारिश की उम्मीद
आकाशवाणी मर्यादित भाषा- संस्कृति और संस्कार देती है – वक्ता आरजेएस कार्यक्रम
भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम के कोच पंकज सिंह ने की आईसीएमआर महानिदेशक से शिष्टाचार भेंट
ओडिशा में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल: हॉस्टल में यौन शोषण, युवती पर जानलेवा हमला