नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस परेड व रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने 4 दिन के लिए कुछ रूट डायवर्ट किए हैं। साथ ही दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है। पुलिस विभाग ने रिपब्लिक डे के मद्देनजर 30 जनवरी तक लोगों से सहयोग करने की अपील करने की है। पुलिस की एडवाईजरी के तहत 22 जनवरी से 25 जनवरी तक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इसलिए दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के कुछ रूट इन 4 दिन में डायवर्ट रहेंगे।
एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके लोगों को डायवर्टिड रूट से बचने की सलाह दी गई है, क्योंकि इन रास्तों पर नो एंट्री रहेगी। ऐसे में लोगों को बाकी रास्तों पर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है तो लोगों को जरूरी काम से ही वाहन लेकर निकलने की सलाह भी दी गई है। सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक यह ट्रैफिक एडवाइजरी लागू रहेगी।
30 जनवरी तक भीड़ और ट्रैफिक जाम रहेगा
मॉडल टाउन स्थित छत्रसाल स्टेडियम के आसपास भारी भीड़ रह सकती है। परेड में शामिल होने वालों के वाहन, स्कूल बसें भी स्टेडियम के आसपास पार्क होंगे, इसलिए आम लोगों को पार्किंग भी नहीं मिलेगी। करीब एक हफ्ता 30 जनवरी तक दिल्ली में ऐसे ही भीड़ और ट्रैफिक जाम के हालात रहेंगे।
22 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल है। ध्वजारोहण 25 जनवरी को होगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह है तो 29 जनवरी बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी है। ऐसे में इस हफ्ते लोगों को संभलकर और सोच समझकर सफर करना होगा, अन्यथा भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसलिए दिल्ली पुलिस ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है।
इन रास्तों पर जानें से बचें लोग
प्च् कॉलेज से आजादपुर चौक तक इनर रिंग रोड पर आवाजाही बाधित होगी। शक्ति नगर से आजादपुर चौक तक ळज्ज्ञ रोड पर ट्रैफिक बाधित रहेगा। गुजरावाला टाउन छत्रसाल स्टेडियम रोड और बुराड़ी चौक से कैंप चौक होते हुए विजय नगर टी-पॉइंट तक जाने में भी लोगों को परेशानी होगी। विजय चौक, इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, लाल किला रोड पहले से ही बंद है। ऑटो एक्सपो और चुनावी रैलियों चलते पहले से ही दिल्ली में भीड़ देखने को मिल रही है।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ