मानसी शर्मा / – अगर आप मानते हैं कि सिर्फ ऊंची इमारतों में रहने वाले शहरी लोग ही अंग्रेजी बोलते हैं तो भैया.. यह वीडियो आपके लिए है। इस रिक्शावाले ने उन तमाम लोगों की सोच को बदलने का काम किया है। साथ ही अगर आप मानते हैं कि अंग्रेजी सिखना बड़ा ही मुश्किल काम है तो इन रिक्शावाले से प्रेरणा भी ले सकते हैं, जिसने बता दिया कि जब इच्छा और जुनून हो तो आदमी कुछ भी सीख सकता है। यही वजह है कि इस रिक्शेवाले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और लोग उसकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
यह क्लिप इंस्टाग्राम हैंडल @your_daily_guide99 से 8 फरवरी को पोस्ट किया गया था, जिसके कैप्शन में लिखा गया- समझाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है। इस इंस्टा पोस्ट को न्यूज लिखे जाने तक 37 लाख से अधिक लाइक्स और 40.2 मिलियन (4 करोड़ से अधिक) व्यूज मिल चुके हैं। जबकि 20 हजार से ज्यादा यूजर्स ने कमेंट किए हैं। अधिकतर यूजर्स रिक्शा चालक के आत्मविश्वास और अंग्रेजी बोलने के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।
इस वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि रिक्शा चालक विदेशी सवारी को पुरानी दिल्ली के बारे में बता रहा है। उसके रिक्शे पर सवार कपल खुद को ब्रिटेन का बताता है। शख्स उनसे कहता है- मैं आपको बाजार में लेकर जाऊंगा जहां तरह-तरह की दुकाने हैं। यहां की गलियां बहुत पतली हैं। ऐसे में अगर आपको कुछ खरीदना या फिर फोटोग्राफी करनी हो तो मुझे बता दीजिएगा, मैं रूक जाऊंगा। इसके अलावा वह अपने रिक्शा को हेलीकॉप्टर कहकर भी संबोधित करता है। पास मौजूद व्यक्ति रिक्शा चालक की सवारी के साथ हुई इस बातचीत को कैद कर उसकी सरहाना करता है, जिस पर शख्स थैंक्यू बोलता है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी