
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/ शिव कुमार यादव/ – चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान, खेड़ा डाबर, नजफगढ़ में बी.ए.एम.एस. पाठ्यक्रम में विदेशी छात्र – छात्राएँ आयुर्वेद का अध्ययन कर रहें हैं। संस्थान के डायरेक्टर- प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) एम. बी. गौड़ ने बताया कि “भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद” (ICCR), भारत सरकार के माध्यम से हर वर्ष यहाँ विदेशी छात्रों का प्रवेश होता है। अभी मलेशिया, नेपाल, रवांडा, सीरिया, इंडोनेशिया और बांग्लादेश के 13 छात्र-छात्राएँ संस्थान में अध्ययन कर रहें हैं। ये छात्र यहाँ से आयुर्वेद की डिग्री लेकर अपने देश में जाकर आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से लोगों का इलाज़ करेंगें।
आज शनिवार को डायरेक्टर प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) एम. बी. गौड़ की अध्यक्षता में सभी विदेशी छात्रों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमे सभी छात्रों ने संस्थान की व्यवस्था एवं अध्ययन के लिए संतोष जताया। इस अवसर पर डॉ. पूजा सभरवाल, इंचार्ज ऐकडेमिक । और ओ. एस. डी., डॉ. जयसिंह यादव, एस्टेट ऑफिसर एवं इंचार्ज ऐकडेमिक – ।।, डॉ. पंकज कटारा, प्रशानिक अधिकारी उपस्थित थे.
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए