नई दिल्ली/नजफगढ़/उमा सक्सेना/- दिल्ली के द्वारका जिले के नजफगढ़ थाना क्षेत्र में बुलेट सवार युवाओं द्वारा धमाकेदार साउंड और साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण फैलाने की शिकायतों के बाद पुलिस ने अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू किया है। डीसीपी अंकित सिंह के निर्देशन में एसीपी महेश नारायण की टीम ने कड़ा एक्शन लेते हुए 2000 से अधिक बुलेट और अन्य दोपहिया वाहनों को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक सख्त संदेश है कि कानून से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एसीपी महेश नारायण का सख्त संदेश – “ध्वनि प्रदूषण बर्दाश्त नहीं”
मीडिया से बातचीत में एसीपी महेश नारायण ने स्पष्ट कहा कि जो भी व्यक्ति बुलेट या किसी भी वाहन में ऐसा साइलेंसर लगाकर चलता हुआ पाया जाएगा, जो तेज धमाके जैसी आवाज़ पैदा करता है, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सिर्फ चालान नहीं, वाहन जब्ती और मुकदमा दर्ज करने तक की कार्यवाही की जा सकती है। उनका कहना था —
“ध्वनि प्रदूषण कोई शौक नहीं, यह कानूनन अपराध है। जो भी जनता की शांति भंग करेगा, उसके लिए अब यह शहर सुरक्षित नहीं है।”


मिशन कहां-कहां चल रहा है?
यह स्पेशल ड्राइव केवल नजफगढ़ तक सीमित नहीं है। मोहन गार्डन, बाबा हरिदास नगर और नजफगढ़ क्षेत्र में यह अभियान तेज़ी से चल रहा है। पुलिस टीम लगातार पेट्रोलिंग और स्पॉट चेकिंग कर रही है। कई जगहों पर अस्थायी नाके भी लगाए गए हैं, जहां वाहनों की जांच की जा रही है।

लोगों के लिए चेतावनी या राहत?
तेज आवाज़ वाली बाइक्स से रात में नींद हराम हो रही थी, वहीं बुलेट चलाने के शौकीन युवाओं के लिए यह चेतावनी का सीधा संदेश है। पुलिस ने साफ कहा है कि अगर शांति भंग करने वाले स्टंट या ध्वनि प्रदूषण रोके नहीं गए, तो आगे और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी