पश्चिम बंगाल/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर कोलकाता में छात्र संगठन ‘पश्चिम बंगाल छात्र समाज’ ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। प्रदर्शन का आयोजन रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय के एमए छात्र प्रबीर दास, कल्याणी विश्वविद्यालय के शुभंकर हलदर, और सयान लाहिड़ी द्वारा किया गया है। हावड़ा स्थित नबन्ना भवन, जो राज्य सचिवालय के रूप में काम करता है, इस प्रदर्शन का मुख्य स्थल होगा।
प्रदर्शन की मुख्य मांगें
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें हैं:
- अभया के लिए न्याय।
- अपराधियों को मौत की सजा।
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा।
सयान लाहिड़ी के अनुसार, यह विरोध प्रदर्शन एक फेसबुक पोस्ट से शुरू हुआ था। उनका कहना है कि उनके प्रदर्शन का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, केवल उनकी इन तीन प्रमुख मांगों को लेकर वे प्रदर्शन कर रहे हैं।
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
प्रदर्शन की तैयारी के चलते कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था को अत्यधिक कड़ा कर दिया गया है। शहर में 6000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। 19 स्थानों पर बैरिकेड लगाए गए हैं और नबन्ना भवन के बाहर 3 लेयर सुरक्षा घेरा बनाया गया है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और वाटर कैनन और बज्र वाहन भी तैयार रखे गए हैं। हाबड़ा ब्रिज को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। किसी भी वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं है। पुलिस कमिश्नर बारिश के बावजूद स्थिति का जायजा ले रहे हैं और लोहे की दीवार से इस ब्रिज को बंद किया गया है।
प्रदर्शन की योजना और पुलिस की तैयारियां
पुलिस ने प्रदर्शन के आयोजकों से रैली के नेतृत्वकर्ताओं, रैली की संख्या, रूट, और कितने लोग शामिल होंगे, जैसी विस्तृत जानकारियां मांगी हैं। आयोजकों की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। विशेष सुरक्षा व्यवस्था कॉलेज स्क्वायर और संतरागाछी में लागू की जाएगी, जहां बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की खुफिया रिपोर्ट है।
UGC और NET परीक्षा के लिए विशेष इंतजा
27 अगस्त को UGC और NET परीक्षा भी आयोजित होनी है। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक और फिर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक दो शिफ्ट होंगी। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि परीक्षा केंद्रों तक उम्मीदवारों को कोई कठिनाई न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
TMC ने विपक्ष पर लगाया आरोप
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इस प्रदर्शन के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है। TMC का आरोप है कि विपक्ष राज्य में अशांति फैलाना चाहता है और माहौल बिगाड़ने के लिए इस प्रदर्शन को उकसा रहा है। कोलकाता के नागरिक और परीक्षार्थी इस समय जटिल परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है।
More Stories
मुंबई के होटल में ‘CASH FOR VOTE’ के आरोपों से घिरे BJP नेता विनोद तावड़े, हंगामे के बीच दी सफाई
‘लाल कार्ड बांटकर वोटरों पर…’, उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
मैदान के अंदर नहीं बाहर नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा, बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हुई एंट्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी
सर्दी में नहीं होता एक्सरसाइज का मन, तो इन टिप्स को अपनाने से होंगे फिट
‘SYL का पानी हमें मिलना चाहिए’ एसवाईएल के मुद्दे पर बोले सीएम नायब सैनी