नई दिल्ली/अनिशा चौहान/- आईपीएल के 17 वें सीजन का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने जीता। फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर चैंपियन बनी। IPL में यह तीसरी बार है जब KKR की टीम ने IPL की ट्रॉफी जीती है। इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में एक ऐसा कारनामा भी किया जो इससे पहले IPL में सिर्फ एक बार ही देखने को मिला था।
IPL में KKR का बड़ा कीर्तिमान
कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार प्वाइंट टेबल में टॉप पर रही। उसने लीग चरण में 14 में से 9 मैच जीते थे और केवल 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2 मैच बारिश के कारण रद्द हो गए। इसके बाद क्वालीफायर-1 मैच जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में अपनी जगह बनाई और अब SRH को हराकर तीसरी बार चैंपियन बन गई है। इसका मतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स को इस सीजन में कुल 3 हार का सामना करना पड़ा।
लीग के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
कोलकाता नाइट राइडर्स IPL के एक सीजन में सबसे कम मैच हारने वाली संयुक्त रूप से पहली टीम बन गई है। इससे पहले 2008 में खेले गए पहले IPL सीजन में भी राजस्थान रॉयल्स की टीम को सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। खास बात यह है कि उस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने ट्रॉफी पर भी कब्जा किया था। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस की टीम है, जिसने साल 2022 में खेले गए IPL सीजन में केवल 4 मैच हारे थे और वह चैंपियन भी बनी थी।
KKR की टीम ने एकतरफा अंदाज में हासिल की जीत
फाइनल मुकाबले में KKR की टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 18.3 ओवर में 113 रन के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद उसने यह लक्ष्य महज 10.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। KKR के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए वेंकटेश अय्यर के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिली। उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाया।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी