बिहार/सिमरन मोरया/- बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के दनियालपुर कुरुई गांव में खेत सोहनी के दौरान आकाशी बिजली गिरने से तीन महिला के मौके पर मौत जबकि पांच गंभीर रूप से झूलस गए। वहीं आन फान में ग्रामीणों की मदद से मोहनिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक की मदद से इजाल चल रहा है। मृतक की पहचान कुमारी देवी पति मनोज राम प्रेमशिला देवी पति मदन राम मांग्री देवी पति अशोक राम के रूप में हुई है।
घायल की पहचान मीरा देवी पति रोहित राम जानकी देवी पति हरिश्चंद्र कुंती देवी पति श्री राम गीता देवी पति मदन राम सभी लोग एक ही गांव के बताई जा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहनिया जिला पार्षद गीता पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह से ही बारिश जैसे ही शुरू हुआ वैसे ही आकाशी बिजली गिरने से तीन महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है। मैं सरकार से मांग करती हूं कि तत्काल आपदा का राशि पीड़ित परिवार को मुआवजा के रूप में मिले।
बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत
वहीं मोहनिया थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आकाशी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर भभुआ पोस्टमार्टम हेतु के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची अंचलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन महिला की मौत हुई है जिसमें पांच लोग घायल हैं।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार