-विधानसभा में 5 कैग रिपोर्ट पेश करने पर हो रही देरी पर जताई चिंता

नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा है कि दिल्ली सरकार के वित्त से संबंधित सीएजी की पांच रिपोर्ट्स को दिल्ली विधानसभा में पेश करें। जो सरकार के पास काफी लंबे समय से लंबित हैं। एलजी ने इस पर हो रही देरी पर भी चिंता जताई।

उपराज्यपाल ने किया कश्मीरी गेट का दौरा
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को कश्मीरी गेट इलाके का दौरा किया। उन्होंने कश्मीरी गेट, सेंट जेम्स चर्च, कमला मार्केट, क्लॉक टॉवर और श्रद्धानंद मार्ग पर ऐतिहासिक वाणिज्यिक केंद्रों का दौरा किया।
          उन्होंने इन प्रतिष्ठित बाजारों को तत्काल बहाली का आदेश दिया है। एलजी ने इन बाजारों की बदहाली पर नाराजगी जताई और कहा कि इसके लिए योजना तैयार करें। श्रद्धानंद मार्ग पर ट्रैफिक को कम करने के लिए अधिकारियों से प्लान मांगा है।

About Post Author