
नई दिल्ली/अनिशा चौहान/ – सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर हैं। वह चुनाव प्रचार में पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने पहले दिन हनुमान मंदिर में पूजा की। इसलिए उन्होंने दिल्ली में दो रोड शो भी किए। इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कल दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।
केजरीवाल ने विधायकों के साथ बैठक की
रविवार सुबह दी गई जानकारी के मुताबिक, सीएम केजरीवाल ने आज विधायकों के साथ बैठक की। आपको बता दें कि इसमें 15 विधायकों ने हिस्सा लिया। सुबह से ही विधायकों का आना शुरू हो गया। बैठक अब ख़त्म हो चुकी है।
सीएम ने दी एक्स पर जानकारी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर आज के कार्यक्रम की जानकारी दी। मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम केजरीवाल आज सुबह 11 बजे दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद वह एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। सीएम केजरीवाल की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 1 बजे होगी। इसके अलावा सीएम केजरीवाल आज शाम 4 बजे पहला रोड शो करेंगे। उनका रोड शो नई दिल्ली लोकसभा के मोती नगर इलाके में होगा।
चुनाव प्रचार में जुटे केजरीवाल
मोती नगर में रोड शो करने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल आज शाम 6 बजे एक और रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। केजरीवाल का दूसरा रोड शो पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के उत्तम नगर में होगा। आपको बता दें कि दिल्ली की सात सीटों पर मतदान होना है। वोटिंग के तीन चरण बीत चुके हैं और इस दौरान सीएम केजरीवाल जेल में थे। ऐसे में जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वह पूरे मन से जनता के बीच जाएंगे और जनता की आवाज उठाएंगे।
More Stories
ऋषिकेश में सड़क निर्माण को लेकर बवाल, मेयर शंभू पासवान को लोगों ने घेरा
हाईकोर्ट का आदेश: रामनगर कांग्रेस कार्यालय को कब्जा मुक्त कर नीरज अग्रवाल को जारी हो नोटिस
नजफगढ़ में एनबीटी के सुरक्षा कवच की उड़ी धज्जियां, दिल्ली पुलिस का दावा हुआ हवा-हवाई
नजफगढ़ पर फिर गैंगवार का साया, सैलून में हुए दोहरे हत्याकांड के गवाह की गोली मार कर हत्या
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर दो नक्सली ढेर
दिनदहाड़े मर्डर से दहला चंदौली, BJP नेता के भाई को मारी गई गोली