नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 15 अप्रैल तक सलाखों के पीछे रहेंगे। सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केजरीवाल तिहाड़ जेल नंबर 2 में अकेले रहेंगे। इस केस में आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम भी सामने आया है। ईडी की पूछताछ में केजरीवाल ने बताया कि विजय नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं करता था वो आतिशी और सौरभ भारद्वाज को करता था।
शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल ने डिजिटल डिवाइस के पासवर्ड नहीं दिए। पूछताछ में केजरीवाल गोल मोल जवाब दे रहे हैं। ज्यादातर सवालों का जवाब नहीं दे रहे। ईडी ने ये भी बताया कि पूछताछ में केजरीवाल ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नामों का भी जिक्र किया है। केजरीवाल ने कहा कि विजय नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं करता था वो आतिशी और सौरभ भारद्वाज को करता था।
वहीं अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि 11 दिन उनसे पूछताछ हुईं। अदालत ने दोषी नहीं कहा फिर उनको जेल में क्यों डाला? इन लोगों का एक ही मकसद है कि चुनाव में उनको जेल में डालना है। देश की जनता तानाशाही का जवाब देगी।
केजरीवाल ने न्यायिक हिरासत में 3 किताबें (भगवद गीता, रामायण और हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड) रखने की अनुमति मांगी है। कोर्ट ने जेल भेजने से पहले केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को केजरीवाल से मिलने की इजाजत दी। इससे पहले कोर्ट ने गुरुवार यानी 28 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री की रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ा दी थी।
कोर्ट में पहली बार आया आतिशी और सौरभ का नाम
ईडी की तरफ से एएसजी राजू ने कोर्ट में कहा कि विजय नायर अरविंद केजरीवाल के करीबी रहे हैं। केजरीवाल ने पूछताछ में कहा कि विजय नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं करता था वो आतिशी और सौरभ भारद्वाज को करता था। आबकारी मामले में आतिशी और सौरभ का नाम पहली बार कोर्ट में लिया गया हालांकि जब आबकारी नीति लाई गई तब दोनों भी मंत्री नहीं थे। केवल विधायक और प्रवक्ता थे।
प्रधानमंत्री जो कर रहे हैं, वो देश के लिए सही नहीं -केजरीवाल
इससे पहले पेशी के लिए कोर्ट जाते समय अरविंद केजरीवाल ने प्रेस से कहा कि प्रधानमंत्री जी जो कर रहे हैं, वो देश के लिए अच्छा नहीं है। बता दें कि केजरीवाल की ईडी की हिरासत आज 1 अप्रैल को खत्म हुई। इसके बाद उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में भेजा गया था। 22 मार्च से वो ईडी की हिरासत में थे। दिल्ली के सीएम को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी