
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सीधे-सीधे गृह मंत्रालय को निशाने पर लिया और दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधी को गृह मंत्रालय का संरक्षण मिल रहा है। दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार के नियंत्रण में नहीं आ पा रही है, और यह भी आरोप लगाया कि अपराधी खुलेआम अपनी गतिविधियां चला रहे हैं।
गृह मंत्रालय को निशाना बनाते हुए केजरीवाल ने कहा:
अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर कैसे लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधी खुलेआम आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह संभव है कि बिश्नोई को सरकार का कोई समर्थन नहीं मिल रहा हो? केजरीवाल ने गृह मंत्रालय पर आरोप लगाया कि इस मामले में उन्हें जवाब देना चाहिए कि आखिर बिश्नोई जैसे अपराधी की गतिविधियों पर लगाम क्यों नहीं लगाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने में नाकाम रही है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए:
केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजधानी में गैंगस्टर और माफिया खुलेआम अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अपराधियों के हौसले इतने बढ़ चुके हैं कि गंभीर अपराध जैसे रेप, मर्डर और फिरौती की कॉल्स गृह मंत्रालय के आवास से कुछ किलोमीटर दूर हो रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में ग्रेटर कैलाश जिम मालिक की हत्या और म्यूजिक कंपोजर से फिरौती मांगने की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन घटनाओं से यह साफ होता है कि अपराधी बिना किसी डर के काम कर रहे हैं।
असुरक्षित महसूस कर रहे लोग:
केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है, फिर भी अपराधों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार सुरक्षा प्रदान करने में असफल रही है, और अब लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि इन अपराधियों को आखिरकार संरक्षण कौन दे रहा है। उनका कहना था कि दिल्ली की कानून व्यवस्था इतनी कमजोर हो चुकी है कि अब आम लोग भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल के इन आरोपों से दिल्ली के राजनीतिक माहौल में एक नई बहस छिड़ गई है, जिसमें सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
More Stories
कारगिल के शहीदों को मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बिहार में भी जीतेंगे चुनाव
1 अगस्त से बदल जाएंगे ये बड़े नियम: जेब पर पड़ेगा सीधा असर
दिल्ली में उमस भरी गर्मी से हाहाकार, 30 जुलाई तक हल्की बारिश की उम्मीद
आकाशवाणी मर्यादित भाषा- संस्कृति और संस्कार देती है – वक्ता आरजेएस कार्यक्रम
भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम के कोच पंकज सिंह ने की आईसीएमआर महानिदेशक से शिष्टाचार भेंट
ओडिशा में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल: हॉस्टल में यौन शोषण, युवती पर जानलेवा हमला