
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है। उनका पिछले तीन महीने से दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली एम्स में उन्होंने सुबह 9:30 बजे अंतिम सांस ली है। कुछ समय से वो वेंटिलेटर पर ही थी।
उनकी मां का सेप्सिस के साथ निमोनिया का इलाज चल रहा था। ग्वालियर में उनके आवास पर अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अंतिम संस्कार के लिए उनके यहां चबूतरा तैयार किया जा रहा है। सिंधिया परिवार के सभी सदस्यों के अंतिम संस्कार कटोरा ताल के छतरी में किया जाता है।

धर्मेंद्र लोधी ने जताया दुख
केंद्रीय मंत्री की मां के निधन पर संस्कृति, पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने सोशल मीडिया पर दुख जताया है और सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूजनीय माताजी माधवी राजे सिंधिया के निधन का दुखद समाचार मिला. परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को ये दुःख सहने की शक्ति दें, ॐ शांति शांति!!’
अरुण यादव ने भी व्यक्त किया दुख
वहीं माधवी राजे के निधन पर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने भी शोक जताया है और लिखा,कांग्रेस के कद्दावर नेता स्व. माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
More Stories
उत्तराखंड में जुलाई में होंगे पंचायत चुनाव, ओबीसी आरक्षण को मिली नई मंजूरी
उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’, युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने की पहल
संघ की बजरंग शाखा ने मनाया वार्षिकोत्सव
लापता महिला लता देवी की तलाश जारी, घनसाली क्षेत्र से हुई थीं गायब
गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में मनाई गई नाना साहेब की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया नमन
नए लॉ ग्रेजुएट्स को न्यायिक सेवा में सीधी भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, 3 साल का अनुभव अनिवार्य