नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है। राजनीतिक दल अपनी जमीन तलाशने में लगी हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस की गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस से 10 सवाल भी पूछे हैं। गृह मंत्री ने ये सवाल नेशनल कॉन्फ्रेंस के द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को आधार बना कर पूछा है। साथ ही एक्स पर किए एक अन्य पोस्ट में गृह मंत्री ने लिखा, “मोदी सरकार ने ‘आर्टिकल 370 और 35A’ हटाने के बाद वर्षों से दलितों, आदिवासियों, पहाड़ियों और पिछड़ों के साथ हो रहे भेदभाव को ख़त्म करके उन्हें आरक्षण देने का काम किया।क्या राहुल गाँधी JKNC के घोषणापत्र में उल्लेखित दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त करने वाले आरक्षण विरोधी प्रस्ताव का समर्थन करते हैं?” साथ ही उन्होंने राहुल गाँधी से देश के सामने अपनी आरक्षण नीति स्पष्ट करने को कहा है।
गृह मंत्री ने पूछे 10 सवाल:-
- क्या कांग्रेस “नेशनल कांफ्रेंस”के जम्मू कश्मीर में फिर अलग झंडे का समर्थन करती है?
- क्या राहुल गांधी और कांग्रेस धारा 370 और आर्टिकल 35Aको वापस लागू करके जम्मू कश्मीर को फिर से आशांति के राह पर धकेलने के लिए JKNCका समर्थन करेंगे।
- क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बजाय पाकिस्तान से वार्ता करके फिर से अलगावाद को बढ़ावा देंगे?
- क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी, पाकिस्तान के साथ ‘LoC ट्रेड’ शुरू करने के नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय से फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद और उसके इकोसिस्टम का पोषण करने का समर्थन करते हैं?
- क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के परिजनों को फिर से सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को फिर से लाने का समर्थन करती है?
- इस गठबंधन से कांग्रेस पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरासामने आया है। क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के JKNC के वादे के साथ है?
- क्या कांग्रेस चाहती है कि ‘शंकराचार्य पर्वत’ ‘तख़्त-ए-सुलिमान’ और ‘हरि पर्वत’ ‘कोह-ए-मारन’ के नाम से जाने जाएँ?
- क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से भ्रष्टाचार की आग में झोंक कर पाकिस्तान समर्थित गिने चुने परिवारों के हाथों में सौपने का समर्थन करती है?
- क्या कांग्रेस पार्टी JKNC के जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है?
- क्या कांग्रेस और राहुल गाँधी कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की JKNC की विभाजनकारी सोच और नीतियों का समर्थन करते हैं?
कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस साथ लड़ेगी चुनाव
गुरुवार को राहुल गांधी और फारुख अबदुल्ला ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव साथ मिलने का ऐलान किया है। हालांकि, अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि दोनों ही पार्टियां कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। फारुख अबदुल्ला के अनुसार, इस गठबंधन में सीपीएम को भी हिस्सा बनाया गया है। अभी तक के जानकारी के अनुसार, PDPअकेले चुनाव में उतरेगी और भाजपा भी किसी से गठबंधन करने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है। बता दें, कुल तीन चरणों में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होना है। वहीं, 4 अक्टूबर को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित