
मानसी शर्मा /- उत्तर प्रदेश में इस वक्त भाजपा और सपा के बीच जुबानी जंग चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच वार पलटवार का दौर जारी है। गुरुवार को अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा सुप्रीमो पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के समय में कारसेवकों पर गोलियां चलाई गईं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सपा का सभी काला चिट्ठा सामने आ जाएगा तो ये मुंह दिखाने लायक नही रहेंगे। बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के मिल्कीपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने 1000 करोड़ रुपए के 83 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। गौरतलब है कि मिल्कीपुर में विधानसभा उपचुनाव होने वाला है। यही से सपा के पोस्टर बॉय अवधेश राय विधायक थे, जो फैजाबाद लोगकसभा सीट से चुनाव जीत कर संसद पहुंचे।
माफिया सपा के चचा जान थे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा ने अपने सरकार में कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं। उनके हाथ रामभक्तों के खून से रंगे हैं। सीएम ने आगे कहा कि सपा को विवादित ढांचा प्यारा था, मगर उसे राम भक्तों ने नस्तेनाबूद कर दिया। अगर सपा का सभी काला चिट्ठा सामने आ जाएगा तो ये मुंह दिखाने लायक नही रहेंगे। इसके साथ ही अखिलेश यादव के द्वारा मठाधीश और माफिया वाले बयान पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि जितने अपराध मे लिप्त माफिया हैं सब सपाइयों के चचा जान थे। माफिया के आगे नाक रगड़ने वाले आज साधु-संतों को माफिया कहते हैं।
कुत्ते की दुम से सपा की तुलना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि “जैसे कुत्ते की दुम सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही सपा के गुंडे सीधे नहीं हो सकते। इनसे लड़कर ही उन्हें सीधा किया जा सकता है। वो काम हमारी सरकार कर रही है।”सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान सपाई गरीब का भोजन लूटते था, जमीन कब्जा करते थे, जब इनपर कार्रवाई होती है तो इनका सरगना परेशान होगा ही। इसके साथ ही विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में जमीन का कोई घोटाला नहीं हुआ। दीपोत्सव पर जब अयोध्या में दीप जलते है तो परेशानी सपा मुखिया और पाकिस्तान दोनों को होती है।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ