
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली पुलिस की द्वारका जिले की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने एक बार फिर खूंखार अपराधियों को मात दी है। पुलिस ने रंगदारी (फिरौती) सिंडिकेट के 03 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जो “काला जठेड़ी गिरोह” से जुड़े थे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारा का डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि गिरोह का मुख्य हैंडलर अमन लाठर, जो “जॉनी” के नाम से छद्म पहचान के तहत जबरन वसूली कॉल करता था, वह संयुक्त राज्य अमेरिका से इस गिरोह को संचालित कर रहा था। अमन लाठर फरवरी 2023 में नकली वीजा और पासपोर्ट से डंकी मार्ग से गुयाना होते हुए अमेरिका गया था।
आरोपी जुगेश उर्फ योगी, जो पहले से ही दिल्ली के पंजाबी बाग और मोहन गार्डन में रंगदारी के मामलों में शामिल था, को पुलिस ने 02 पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस और 01 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह जानकारी मिली कि वह काला जठेड़ी गिरोह के लिए हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति कर रहा था।
आरोपी रोहित लाठर और रितिक लाठर ने भी गिरोह के अन्य अपराधियों को सहयोग दिया था। रोहित लाठर ने गिरोह को सूचना दी और रितिक लाठर ने आरोपियों को हथियार और गोला-बारूद भी उपलब्ध कराया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अमन लाठर उर्फ “जॉनी” ने अन्य आरोपियों को अमेरिका जाने का रास्ता भी दिखाया था और रंगदारी के मामलों में मदद के लिए भी निर्देशित किया था।
एंटी-नारकोटिक्स सेल की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास किए और अंततः महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से जुगेश उर्फ योगी और सागर यादव को पकड़ा। पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि आरोपियों ने हथियारों की आपूर्ति करने के लिए “काला जठेड़ी गिरोह” के संपर्क में थे।
पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े अन्य रंगदारी मामलों का भी खुलासा किया, जिसमें कई हमले और गोलीबारी की घटनाओं का संबंध पाया गया।
गिरफ्तार आरोपियों का प्रोफाइल
रोहित लाठर (उम्र 31 वर्ष), ग्राम गंगेसर, गोहाना, सोनीपत, हरियाणा – फायर सेफ्टी एक्सपर्ट।
रितिक लाठर (उम्र 19 वर्ष), ग्राम गंगेसर, गोहाना, सोनीपत, हरियाणा – कुश्ती खिलाड़ी।
जुगेश उर्फ योगी (उम्र 25 वर्ष), करण विहार, किरारी सुलेमान नगर, दिल्ली – ई-रिक्शा चालक और रंगदारी मामलों में शामिल।
पुलिस ने अब इस गिरोह से जुड़े अन्य मामलों की जांच भी तेज कर दी है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा