नई दिल्ली/- अभिव्यक्ति साहित्यिक संस्था का नवम वार्षिकोत्सव राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सुरभि साहित्य सदन में समारोह पूर्वक मनाया गया। संस्था की अध्यक्षा मधुबाला लबाना ‘मधु’ के संयोजन व मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम में हरियाणा व दिल्ली के प्रख्यात रचनाकारों सहित नोएडा, एटा, बड़ौत, कानपुर व शिकोहाबाद सहित दूर-दूर से आए आए कलमवीरों ने अपनी काव्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सऊदी अरब के मशहूर उर्दू शायर अनीस अहमद के सानिध्य में हुए इस काव्योत्सव की अध्यक्षता कलमवीर विचार मंच बहादुरगढ़ के संस्थापक कवि कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने की। देर शाम तक चले इस यादगार कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का काव्यात्मक मंच संचालन युवा रचनाकारों दीप चंद्र गुप्ता व मनीषा यादव ने अपनी रोचक टिप्पणियों के साथ किया।
मनीषा यादव की सरस्वती वंदना से शुरू हुए इस काव्योत्सव में जहां मुख्य अतिथि अनीस अहमद व कवि कृष्ण गोपाल विद्यार्थी सहित सरफ़राज़ अहमद फ़राज़,अनिल मासूम, राकेश शम्स, दीपक गोस्वामी, अविनाश मिश्र व सुरेंद्र ख़ास आदि ने अपने गीतों, ग़ज़लों व मुक्तकों के माध्यम से अपने मन की बात कही वहीं हास्य कवियों अनिल बेधड़क, राजीव तनेजा और कवयित्री रजनीश गोयल ने अपनी चुटीली प्रस्तुति से सभी को लोटपोट किया। कवि सम्मेलन के उपरोक्त प्रतिभागियों के अलावा भारी संख्या में उपस्थित कुसुम शर्मा,विभा राज वैभवी, निधि भार्गव मानवी, रीता अदा,डॉ.सीमा वत्स, निवेदिता झा, संगीता चौहान,रोज़ सैनी, कुसुम अविचल, हेमलता बबली व अनुराधा पाराशर आदि कवयित्रियों ने ओज,श्रृंगार व हास्य की शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान मंचासीन रहे कार्यक्रम अध्यक्ष,मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित सभी प्रतिभागियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व सुंदर उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।


More Stories
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए
सेक्टर-23 द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?