मानसी शर्मा /- देशभर में कल करवा चौथ का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया है। जिस समय सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही थीं। उसी समय यूपी के मऊ में एक महिला ने ऐसा कदम उठाया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, इस महिला ने पति के होते हुए करवा चौथ के दिन अपने प्रेमी से शादी कर रचा ली। जिस समय महिला ने अपने प्रेमी से शादी की उसका पति घर पर मौजूद नहीं था।
हैरानी की बात यह है कि महिला पहले से शादीशुदा है। बावजूद इसके उसने अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली। जब महिला के पति को इस घटना की खबर लगी तो वह घर आया। घर पहुंचकर उसने बीवी से इसे लेकर जवाब मांगा। जिसके बाद दोनों के बीच खूब बहस हुई। मामला बढ़ता देख पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को बातचीत के लिए थाने बुलाया।
महिला का पहले से था अफेयर
जानकारी के मुताबिक, प्रमिला नामक युवती की शादी आकाश के साथ हुई थी। लेकिन प्रमिला का शादी से पहले से ही विजय शंकर नाम के एक शख्स के साथ अफेयर चल रहा था। जो महिला की शादी के बाद भी चलता रहा। दोनों शादी के बाद भी एक-दूसरे से मिलते रहते थे।
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि प्रमिला ने दस दिन पहले ही पति आकाश को छोड़ने का फैसला कर लिया था। वह अपने इस प्लान में कामयाब भी रही। दोनों घर से भाग गए थे। जिसके बाद दोनों परिवारों ने किसी तरह से समझाकर अपने पति के घर लौटने पर राजी कर लिया। लेकिन 20 अक्टूबर करवा चौथ वाले दिन, जब घर में कोई नहीं था प्रमिला मौका देखकर घर से भाग गई और गौरीशंकर मंदिर में जाकर अपने प्रेमी विजय से शादी रचा ली।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी