नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/डब्ल्यूएचओ/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट 38 देशों में दस्तक दे चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि विश्व के लिए अच्छी खबर यह है कि अभी तक इसके संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ओमिक्रॉन कितना ज्यादा संक्रामक है और यह कितना गंभीर रूप से बीमार करता है और इस पर मौजूदा वैक्सीन्स का असर होगा या नहीं., इस पर जांच चल रही है और यह पता चलने में अभी हफ्तों का समय लग सकता है।
कनाडा में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 15 लोग मिले हैं। कनाडा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि देश में फिर से संक्रमण बढ़ सकता है। ऐसे में वैक्सीनेशन कैंपेन में और अधिक तेजी लाने की जरूरत है। साथ ही 50 साल से ज्यादा उम्र वालों को बूस्टर डोज लगवाने की सलाह दी गई है। कनाडा सरकार ने दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट कराना जरूरी कर दिया है। साथ ही दक्षिण अफ्रीका समेत 10 अफ्रीकी देशों से आवाजाही पर रोक लगा दी है।
दक्षिण अफ्रीका में बच्चों में कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान यह चिंता की बात है। 5 साल से कम उम्र के ज्यादातर बच्चे कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग सबसे अधिक संक्रमित हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या 5 साल से कम उम्र के बच्चों की है। पहली और दूसरी लहर के दौरान ऐसा नहीं देखा गया था।
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए अमेरिका में सोमवार से नए नियम लागू किए जा रहे हैं। अब न्ै आने वाले इंटरनेशनल ट्रैवलर्स को यात्रा के 24 घंटे पहले अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा। हालांकि, वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों को थोड़ी छूट दी गई है। वे यात्रा से तीन दिन पहले कराए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी दिखा सकते हैं।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार