देहरादून/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 लड़के और 3 लड़कियां शामिल हैं। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। इसके अलावा, एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा ओएनजीसी चौराहे के पास रात करीब 2 बजे हुआ। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
पुलिस ने बताया कि कार में 7 लोग सवार थे, जिनमें 4 लड़के और 3 लड़कियां थीं। सभी लोग देहरादून के निवासी थे और घूमने के लिए निकले थे। लेकिन अचानक कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 3 लड़के और 3 लड़कियां अपनी जान गंवा बैठे। मृतकों में से लड़कियों की पहचान गुनीत (19), नव्या गोयल (23), और कामाक्षी (20) के रूप में हुई है। वहीं लड़कों में कुणाल कुकरेजा (23), अतुल अग्रवाल (24) और ऋषभ जैन (24) शामिल हैं। कुणाल कुकरेजा हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के रहने वाले थे, जबकि बाकी सभी लड़के देहरादून के थे।
हादसे में एक युवक घायल हुआ है, जिसकी पहचान सिद्धेश अग्रवाल (25) के रूप में हुई है। वह देहरादून के राजपुर रोड स्थित आसियाना शोरूम, मधुबन के पास का निवासी है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह हादसा देहरादून के ओएनजीसी चौराहे पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने कार को टक्कर मार दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश कर रही है। इस हादसे ने सड़क सुरक्षा की अहमियत को एक बार फिर से रेखांकित किया है, और यह सबको याद दिलाता है कि सड़क पर हमेशा सतर्क और सावधान रहना चाहिए।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया