उत्तम नगर/द्वारका/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- द्वारका जिला अंतर्गत उत्तमनगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत क्षेत्र से दो कुख्यात वाहन चोरों युधिष्ठर व आसिफ अली को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के चार दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी से विभिन्न थानों के वाहन चोरी के 5 मामले सुलझाने का दावा किया है।
द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि जिले में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना पुलिस को अलर्ट रखा गया है और वाहन चोरी की किसी भी शिकायत पर सांझा जांच की कार्यवाही पर बल दिया जा रहा हैं। 8 मई को ओम विहार फेस-3 उत्तमनगर से एक हीरो स्प्लेंडर प्लस चोरी होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद उत्तमनगर थाना एसएचओ राजेश कुमार की निगरानी व एसीपी ईशान भारद्वाज के पर्यवेक्षण में निरिक्षक मुकेश कुमार के नेत्त्व में एएसआई महिपाल, एचसी प्रकाश, मनोज और सिपाही कालादीप की टीम का गठन कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए।
टीम ने मौके पर पंहुचकर सीसीटीवी की जांच की और एक बिना नंबर की बाइक पर सवार दो लोगों को चिंहित किया। पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया और गश्त के दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवाल लोगों को देखा लेकिन आरोपी पुलिस को देख यू टर्न लेने लगे लेकिन इसी बीच सतर्क पुलिस टीम ने उन्हे दबोच लिया। पुलिस ने उनसे बाइक के कागज मांगे तो वो पुलिस को गुमराह करने लगे। पुलिस ने चेसिस नंबर से वाहन की जांच कराई तो बाइक चोरी की निकली। जिसपर पुलिस ने आरोपी युधिष्ठिर लाल योगी पुत्र गिरीश चंद्र निवासी डब्ल्यूजेड-108 ए, ओम विहार फेज-2 मोहन गार्डन उत्तमनगर दिल्ली और आसिफ अली पुत्र आबिद अली निवासी जी-1-409 दाल मिल रोड़, उत्तमनगर, दिल्ली के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने उत्तमनगर, सागरपुर, व डाबड़ी थाने में दर्ज वाहन चोरी के पांच मामलों को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि युधिष्ठिर लाल पहले भी एक बाइक चोरी के मामले शामिल रहा है। पुलिस ने आरोपियों से चार दोपहिया वाहन बरामद किए है। आरोपियों को लेकर पुलिस की आगे की कार्यवाही जारी है।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी