नई दिल्ली/अनीशा चौहान/ – शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के एक्सटेंशन दो में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने ई-रिक्शा सवार महिला को हाथ पकड़कर सड़क पर गिरा दिया और घसीटकर मोबाइल लूट लिया। महिला के बायें घुटने व चेहरे पर चोट आई है। आरोप है कि पुलिस ने लूट की बजाय बैग से फोन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज पीड़ित खुद खंगालने में जुटे हैं।
शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो के सी ब्लाक के कृष्ण सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी अनीता शनिवार दोपहर करीब सवा एक बजे ई-रिक्शा में बाजार जा रही थीं। ई-रिक्शा में बैठने के दौरान उनके भाई की काल आ गई। उन्होंने घर पहुंचकर बात करने को कहकर फोन काट दिया। बैग खोलकर मोबाइल रख रही थीं, तभी पीछे से बाइक पर दो बदमाश आए। पीछे बैठे बदमाश ने उनके हाथ से मोबाइल लूटने का प्रयास किया, उन्होंने मोबाइल नहीं छोड़ा। बदमाश ने उनका हाथ पकड़कर खींचकर सड़क पर गिरा दिया और घसीटने लगा। बदमाश मोबाइल लूट कर फरार हो गए। भागते समय बदमाश एक कार से टकराने से बचे, लेकिन तेजी से फरार हो गए। बाइक सवार पीछे बैठे बदमाश ने सफेद शर्ट पहनी थी। हेलमेट नहीं लगाया था। उन्होंने ई-रिक्शा चालक से थाने चलने को कहा तो उसने अनीता को घर छोड़ दिया। फिर वह पत्नी के साथ शालीमार गार्डन थाने पहुंचे। कृष्ण सिंह ने बताया कि पत्नी के साथ शालीमार गार्डन थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस को पत्नी के साथ हुई लूट की लिखित शिकायत की। पुलिस ने उन्हें रिसीविंग नहीं दी। पत्नी से चला नहीं जा रहा था। पैर में सूजन आ गई थी। दर्द के चलते वह अस्पताल लेकर गए। मोबाइल में कई अहम दस्तावेज और वीडियो- फोटो थे। 26 जनवरी को ही उन्होंने 28 हजार का फोन खरीदा था।
साक्ष्य खुद खंगालने में जुटी है पीड़िता
लूट के बाद पीड़िता ने पुलिस के साथ घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। रविवार को वह दोपहर में खुद ही घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पहुंचे थे। उनका कहना था । कि आरोपित सीसीटीवी में कैद हुए होंगे। उनकी बाइक का नंबर दिख सकता है, जिससे वह जल्दी पकड़े जा सकें।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार