नई दिल्ली/भावना शर्मा/ – भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म EaseMyTrip.com अपने सबसे नए और बेहतरीन इनोवेशन ईज़मायट्रिप स्मार्ट वॉइस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी, के साथ ट्रैवल बुकिंग एक्सपीरियंस को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार है। यह अभिनव फीचर प्रत्येक भारतीय ट्रैवलर के लिए शीघ्र और बाधारहित ट्रैवल एक्सपीरियंस प्रदान करने के कंपनी की अटूट प्रतिबद्धता पर जोर देता है। अत्याधुनिक एआई और एमएल टेक्नोलॉजी का लाभ उठाते हुए, ईज़मायट्रिप ने एक ऐसे वॉइस असिस्टेंस टूल को पेश किया है जो ट्रैवलर्स के योजना बनाने और ट्रैवल बुकिंग करने के तरीके में बहुत बड़ा बदलाव लाएगा।
आज के ट्रैवलर्स की लगातार बदलती प्राथमिकताओं और उम्मीदों के जवाब में ईज़मायट्रिप ने इस अत्याधुनिक स्मार्ट वॉइस रिकग्निशन सिस्टम को विकसित किया है। यह एक स्पर्शरहित सिफ़ारिश और बुकिंग इंजन की तरह कार्य करता है जिसे ग्राहकों के संपूर्ण अनुभव को और अधिक बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है। इस आंतरिक रूप से विकसित टेक्नोलॉजी में एक विशेष नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (एनएलपी) इंजन दिया गया है जो प्रत्येक इंटरैक्शन की सटीकता और कार्यक्षमता को सुनिश्चित करता है।ईज़मायट्रिप स्मार्ट वॉइस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी बातचीत करने की तरह आसान है जो आपके ट्रैवल से जुड़ी सभी ज़रूरतों के लिए एक विस्तृत सॉल्य़ूशन पेश करती है। ट्रैवलर्स बिना किसी परेशानी के अपनी स्वाभाविक भाषा में अपनी ज़रूरतों को व्यक्त कर सकते हैं, जैसे कि ‘मैं कल के लिए दिल्ली से मुंबई के लिए फ्लाइट के बारे में सर्च करना चाहता/ती हूँ’, ‘मुझे दिल्ली में कल के लिए एक होटल की ज़रूरत है’, या ‘मुझे अगले सप्ताह के लिए दुबई के लिए एक हॉलिडे पैकेज की ज़रूरत है।’ यह परिष्कृत इंजन बिना किसी परेशानी के फ्लाइट्स, रहने की व्यवस्था, वैकेशन पैकेज, ट्रेन और बस के लिए प्रोडक्ट संबंधी सिफारिशें उपलब्ध कराता है और बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाता है।
इस इनोवेशन का एक स्टैंडर्ड फीचर है तेलुगू और हिंदी सहित अनेकों भारतीय भाषाओं को समझने और जवाब देने की इसकी योग्यता। ईज़मायट्रिप वास्तव में एक मेड इन इंडिया ब्रांड है जो भारत की भाषा संबंधी विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि के महत्व को पहचानता है। यह वॉइस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी सभी भारतीय ट्रैवलर्स के लिए समावेशन और उपलब्धता को लेकर प्लैटफॉर्म के समर्पण का उदाहरण पेश करता है।
श्री रिकांत पिट्टी, को-फाउंडर्स, ईज़मायट्रिप ने उत्साह के साथ इस फीचर का समर्थन करते हुए कहा, “आज के तेज रफ्तार वाले ट्रैवल इकोसिस्टम में हर टूरिस्ट एक शीघ्र और बाधारहित बुकिंग व्यवस्था की तलाश में रहता है। ध्यान देने की कम अवधि और बड़ी महत्वाकांक्षाओं के साथ ट्रैवलर्स उनकी यात्रा की प्लानिंग करते समय अधिक सुविधा की तलाश में रहते हैं। हमारी स्मार्ट वॉइस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी उनके लिए राह दिखाने वाले प्रकाश की तरह है जो उनकी सभी ट्रैवल ज़रूरतों के लिए एक अधिक कारगर कमांड पेश करती है। इस नवाचार को पेश करते हुए हम बहुत उत्साहित महसूस कर रहे हैं जो प्रत्येक भारतीय की यात्रा को आसान बनाने के हमारे मिशन के अनुरूप हैं।”
नवाचार और ग्राहक केंद्रित सॉल्यूशन्स के प्रति ईज़मायट्रिप के समर्पण के कारण कंपनी ने पूरे देश में ट्रैवलर्स का भरोसा जीता है। स्मार्ट वॉइस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के लॉन्च के साथ ईज़मायट्रिप ने उद्योग में नए मानक स्थापित करना जारी रखा है और अपने यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन ट्रैवल अनुभव देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मज़बूती से दोहराया है।
यह अभिनव फीचर उन तरीकों को नए सिरे से परिभाषित करेगा, जिसकी मदद से भारतीय अपने ट्रैवल की योजना बनाते हैं और बुकिंग करते है, जो इसे तेज़ बनाने के साथ ही आनंददायी भी बनाएगा। टेक्नोलॉजी उत्कृष्टता पर ईज़मायट्रिप के मज़बूत फोकस और भारतीय ट्रैवलर्स की विभिन्न ज़रूरतों की गहरी समझ के साथ ट्रैवल टेक्नोलॉजी क्षेत्र में कंपनी का एक अग्रणी बनना तय है। जैसे-जैसे ट्रैवलर्स वॉइस की पॉवर को अपनाएंगे, वैसे-वैसे ईज़मायट्रिप का आसान और दक्ष ट्रैवल बुकिंग के भविष्य की ओर राह प्रशस्त करने वाली अग्रणी कंपनी बनना निश्चित है।
More Stories
सकारात्मक बदलाव के लिए आरजेएस प्रवासी भारतीयों के साथ “सकारात्मक दशक” का नक्शा तैयार करेगा
हम सबने ठाना है हर मतदाता का वोट डलवाना है- बलराम मीणा
दिल्ली की जनता इस बार आपदा और विपदा से चाहती है छुटकारा- अलका लांबा
एपल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स बनीं ‘कमला’, महाकुंभ में करेंगी कल्पवास
दिल्ली बीजेपी में फिर हुई नुपुर शर्मा की एंट्री, बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की अटकलें
इंडिया गठबंधन पर उठने लगे सवाल, कांग्रेस नेता ने कहा, क्यों बना इंडिया गठबंधन?