मानसी शर्मा / – लोकसभा चुनाव करीब हैं, सभी पार्टीयां अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। इसी बीच TMCके सांसद और बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। राम मंदिर के जरिए बीजेपी पर हमलावर होतो हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा,’पहले दिन पहले दिन 5 लाख लोग अयोध्या पहुंचे थे। अब सिर्फ 1 हजार लोग पहुंच रहे हैं। BJP के प्रचार की हवा निकल गई।’वो कहते हैं,’मंदिर का इतना प्रचार किया, दिनभर मंदिर-मंदिर किया, जब सैलानी गए तो पहले दिन 5 लाख लोग पहुंचे, दूसरे तीसरे दिन 3 लाख संख्या कम हो गई, उसके बाद 2 लाख पर आए। अब सिर्फ हजार, 2 हजार लोग जा रहे हैं वहां। क्योंकि लोग समझ गए कि जहां शंकराचार्य नहीं पहुंचे वहां सिर्फ इन्होंने पब्लिसिटी की है।’
मामता बनर्जी को पीएम बनाने की थी अपील
बता दें, पहले शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी में थे। लेकिन वह हाई कमान से नाराज होने की वजह से वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। कांग्रेस पार्टी में भी शत्रुघ्न सिन्हा ज्यादा दिन नहीं टिके थे। फिलहाल शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल कांग्रेस (TMC) में हैं। बता दें, शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से टीएमसी के सांसद हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने एक पुराने इंटरव्यू में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीएम मोदी के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने की अपील की थी। उनके अनुसार, मामता बनर्जी पीएम बनने के लिए योग्य है।
भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं था
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन इसी साल 22 जनवरी को हुआ था। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में फिल्मी, राजनीतीक, खेल और बिजनेस इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरों ने शिरकत की थी। रामलला के अलौकिक स्वरुप के दर्शन कर सभी धन्य हो गए थे। अयोध्या में करीबन 500 साल बाद लौटने पर सभी राम भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं था.
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी